अंतराष्ट्रीय

एक देश की शह पर (ओआईसी)‘(‘communal agenda’)साम्प्रदायिक एजेंडा’ चलाने से बचे : भारत

नई दिल्ली. भारत ने जम्मू कश्मीर में परिसीमन को लेकर इस्लामिक सहयोग संगठन की ‘अवांछित’ टिप्पणियों की सोमवार को आलोचना की और उस समूह से एक देश की शह पर (ओआईसी)‘साम्प्रदायिक एजेंडा’(‘communal agenda’)  चलाने से बचना चाहिए .

भारत की यह सख्त प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब ओआईसी ने जम्मू कश्मीर में परिसीमन को लेकर नई दिल्ली की आलोचना की है. इस विषय पर पूछे गए सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हमें आश्चर्य है कि ओआईसी ने एक बार फिर भारत के आंतरिक मामलों के लेकर अवांछित टिप्पणियां की हैं.’

उन्होंने कहा कि अतीत में भी भारत सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को लेकर ओआईसी के बयानों को सिरे से खारिज किया था . उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा है. बागची ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि ओआईसी को एक देश की शह पर भारत को लेकर अपना ‘साम्प्रदायिक एजेंडा’ चलाने से बचना चाहिए .

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button