सड़क दुर्घटना में दो की मौत : नेशनल हाईवे में हुआ भीषण हादसा

नेशनल हाईवे में एक बार फिर आज सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत गुनरबोड और उप जेल के बीच हो गई। जिससे मौके पर ही दोनों ट्रकों के ड्राइवर की मौत हो गई। एक हेल्पर घायल हुआ है। हादसा इतना जबरस्त था कि ड्राइवर के सर धड़ से अलग हो गया और शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए। हादसे के घंटों बाद तक मृत ड्राइवर का आधा भाग वाहन में हीं फसा रहा। पुलिस के द्वारा बड़े ही मशक्कत बाद वाहन में फंसे दोनों ही शवों को बाहर निकाला गया जबकि घायल हेल्पर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Contemplation Camp : जाने कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा…
बताया जा रहा है कि सीमेंट लेकर ट्रक रायपुर से कवर्धा की ओर जा रहा था तो वहीं दूसरी तक कवर्धा से प्याज भरकर रायपुर जा रहा था। इसी दरमियान गुनरबोड के पास से हादसा हुआ है। इस सड़क दुर्घटना में दोनों ही ड्राइवरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थी। हादसे के बाद घायल हेल्पर को इलाज के रायपुर रिफर कर दिया गया है। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों ही ट्रकों में फंसे ड्राइवरों के शवों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया तथा क्रेन की सहायता से दोनों ही वाहनों को अलग करके हटाया गया। एक ट्रक में प्याज भरा होने के कारण सड़क पर प्याज बिखर गया। वहीं ग्रामीण इस फैले हुए प्याज को पाने की होड़ में लगे रहे।