Property Attachment : अब शामली में बड़ी कार्रवाई, जाने पूरी मामला

शामली। Property Attachment : अब शामली में बड़ी कार्रवाई, जाने पूरी मामला! योगी सरकार में माफिया और बदमाशों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। शु्क्रवार को पश्चिमी उप्र के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की शामली में संपत्ति को कुर्क कर दिया गया। प्रशासन ने पूरी टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। शामली के गांव बलवा में संजीव जीवा की करीब साढ़े पांच बीघा जमीन पर प्रशासन ने कुर्की का बोर्ड लगाकर जब्त कर लिया। यह जमीन संजीव जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी के नाम थी।
Property Attachment : प्रशासन ने कुख्यात संजीव जीवा की जमीन जब्त की
वहीं प्रशासन की कार्रवाई अभी जारी है। शामली में संजीव जीवा का करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए का आवासीय प्लाट भी है। प्रशासन की टीम इस प्लाट को भी जब्त करेगी। शक्रवार की सुबह एसडीएम-सीओ पुलिस बल के साथ शामली के गांव बलवा पहुंचे थे, इससे पूर्व बाबरी के आदमपुर में जीवा की 20 बीघा संपत्ति कुर्क की गई थी। बता दें कि हाल ही में शामली में पकड़े गए एके-47 और 1300 कारतूसों की सप्लाई में भी संजीव जीवा का नाम आया था।
Strong Comment : जेल से बाहर आएंगे आजम?: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को लगाई फटकार
पुलिस रिकार्ड के अनुसार मुजफ्फरनगर के संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। मुजफ्फरनगर में भी प्रशासन ने संजीव जीवा के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके पहले मुजफ्फरनगर में के महावीर चौक पर अवैध रूप से बने तीन मंजिला कांप्लेक्स को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने सील कर दिया था।
संपत्ति कुर्क : कुर्की का बोर्ड लगाया
सिविल लाइन थानाक्षेत्र के महावीर चौक पर छह साल पूर्व तीन मंजिला कांप्लेक्स का निर्माण किया गया था। बताया गया है कि उक्त कांप्लेक्स कुख्यात संजीव जीवा की पत्नी रालोद की महिला नेता पायल माहेश्वरी का है। एमडीए के अनुसार प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से इस इमारत का निर्माण किया गया।
Foreign coal : एक रुपये यूनिट तक बढ़ सकती हैं बिजली दरें, जाने पूरी खबर
कांप्लेक्स की कोई पार्किंग भी नहीं है। प्राधिकरण ने कांप्लेक्स स्वामी को नोटिस भेजा था लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। बुधवार देर शाम प्राधिकरण सचिव महेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने नोटिस चस्पा करने के बाद कांप्लेक्स को सील कर दिया था।