Pahalgam : मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर, जाने पूरी खबर…

श्रीनगर। Pahalgam : मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर, जाने पूरी खबर… जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने एक बार फिर आतंकी मंसूबों को नाकामयाब बनाते हुए पहलगाम में जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान तो जाहिर नहीं की गई है परंतु मरने वालों में हिजबुल का शीर्ष कमांडर भी शामिल है। पाकिस्तान में बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के आकाओं ने इन आतंकवादियों को पहलगाम में अमरनाथ यात्रा के दौरान हमला करने का जिम्मा सौंपा था।
Pahalgam : हिजबुल कमांडर को सौंपा था अमरनाथ यात्रा पर हमले का जिम्मा
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है परंतु सूत्रों का कहना है कि अमरनाथ यात्रा पर हमले करने के इरादे से ही ये आतंकी काफी दिनों से जिला अनंतनाग के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टाप में डेरा डाले हुए थे। दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टाप में छिपे इन आतंकवादियों के बारे में जब पुलिस को पता चला तो वे सेना की 3 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ व एसओजी के जवानों के साथ वहां पहुंच गए।
Pahalgam : जंगल में पेड़ों के बीच छिपे इन आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी
आतंकवादियों की तलाश केे लिए जैसे ही सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया। जंगल में पेड़ों के बीच छिपे इन आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पहलगाम में छिपे इन आतंकवादियों को अमरनाथ यात्रा के दौरान हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सुरक्षाबलों को इस बात का पता चल गया और उन्होंने पहलगाम मार्ग से सटे इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल आतंकियों से कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा गया परंतु उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया।
Foreign coal : एक रुपये यूनिट तक बढ़ सकती हैं बिजली दरें, जाने पूरी खबर
सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों का इलाके में अभी भी सर्च आपरेशन जारी है। आतंकवादियों की इस साजिश का पर्दाफाश होने के बाद सुरक्षाबल अमरनाथ यात्रा मार्ग व उसे सटे इलाकों में अपना अभियान तेज करेगी। पुलिस ने तीनों आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी इनकी पहचान होना बाकी है। बताया जा रहा है कि मारे गए इन तीन आतंकवादियों में एक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर भी शामिल है।