उन्नाव। Under Construction : कस्बावासियों व कार्यदायी संस्था के कर्मियों के बीच हुई नोकझोंक…. निर्माणाधीन उन्नाव-लालगंज नेशनल हाईवे मार्ग में कस्बा पाटन में चौड़ीकरण के नाम पर भवनों के ध्वस्तीकरण किए जाने पर शुक्रवार को कस्बावासियों एवं कार्यदायी संस्था के कर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। कस्बावासियों का कहना था कि मनमाने तरीके से ध्वस्तीकरण किया जा रहा हैं। जबकि कार्यदायी संस्था के लोगों का कहना था कि पूर्व में चिह्नित किये गये स्थान तक भवनों को गिराया जा रहा हैं।
Bad Condition : बढ़ती गर्मी के साथ बिजली कटौती कर रही बेहाल….
नेशनल हाईवे मार्ग के निर्माण के तहत कई दिनों से कस्बा पाटन में भवनों पर बुलडोजर चल रहा हैं। बहुत सी दुकानें व मकान ध्वस्त कर दिए गए हैं। शुक्रवार को सुबह कार्यदायी संस्था पीएनसी के लोग बुलडोजर लेकर ध्वस्तीकरण करने के लिए रंजीत की वेल्डिंग कारखाने पर पहुंचे और मीटर के पास से बिजली लाइन काट दी। उसके बाद कस्बा वासी आक्रोशित हो गए। कस्बावासियो का कहना था कि बिना नोटिस दिए ही घर व दुकानें गिराई जा रही हैं।
President’s House : जनरल एमएम नरवणे ने की राष्ट्रपति से मुलाकात….
जबकि पीएनसी के लोगों को कहना था कि हम लोक निर्माण विभाग की जमीन खाली करा रहे हैं। उसके बाद दुकानों पर बुलडोजर चला। कस्बे के दिलीप कुमार, केशन, रज्जन, राम बली, तन्नू का कहना था कि मकान व घर गिराने से 15 दिन पहले कम से कम नोटिस देना चाहिए। कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता धनंजय ने कहाकि पीडब्ल्यूडी की जगह बने मकान व दुकानें गिराने का काम चल रहा हैं।
Under Construction : विभाग से मुकदमा जीतने के बाद भी दुकानें गिरायी जा रही
दुकानदारों ने कहा कि 21 फरवरी 1968 को हम लोग पीडब्ल्यूडी से मुकदमा जीत चुके हैं। दूसरा मुकदमा 14 फरवरी 1974 को परगना मजिस्ट्रेट पुरवा के यहां से भी जीता था। तब से यह जमीन हम लोगों की है। अब किस आदेश से ध्वस्तीकरण किया जा रहा हैं।