main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

Border Security Force : 14 हजार बांग्लादेश नागरिकों को भेजा गया वापस, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। Border Security Force : 14 हजार बांग्लादेश नागरिकों को भेजा गया वापस, जाने पूरी खबर बंग्लादेश की तरफ से हो रहे घुसपैठ को लेकर सीमा सुरक्षा बल ने समाचार एजेंसी के साथ एक रिपोर्ट साझा की है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 के बाद लगभग 14,000 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2019 से लेकर 28 अप्रैल 2022 के बीच 4,896 लोगों ने भारत में अवैध तरीके से दाखिल होने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकार, केवल तीन सालों में कुल 14,361 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पार करते हुए पकड़ा गया है।

सीमा सुरक्षा बल की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,

बीएसएफ की इस रिपोर्ट के अनुसार अवैध ढंग से सीमा में प्रवेश करने वाले ज्यादातर लोग दक्षिण बंगाल की तरफ से दाखिल हुए। दरअसल, दक्षिण बंगाल वो इलाका है जहां भारत-बांग्लादेश की सीमा पर कई जगहों पर बाड़ (कंटीले तार) नहीं की गई है। वहीं, कई सीमा तो नदियों के बीचों-बीच से गुजरती है। इसका फायदा उठाकर लोग अवैध ढंग से भारत की सामा में दाखिल होते हैं। बता दें कि दक्षिण बंगाल की सीमा सुंदरबन से मालदा तक जाती है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मामलो को लेकर भारत ने अपनी नीति में बदलाव भी किया है।

Border Security Force : साल 2019 के बाद 14 हजार बांग्लादेश नागरिकों को भेजा गया वापस

अधिकारी ने कहा कि अगर गिरफ्तार किए गए घुसपैठिए किसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं हैं तो उन्हें उन्हें बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया जाता है। वहीं, इस पूरे मामले पर बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा घुसपैठ कर रहे ज्यादतर लोगों मे पुरुषों, महिलाओं और बच्चे शामिल हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि अधिकांश अवैध प्रवासी बेहतर जीवन की तलाश में भारत आते हैं।

Stone Pelting : हिंदू और सिखों में भिड़ंत: पटियाला में शाम सात बजे से कर्फ्यू, जाने पूरी मामला

उन्होंने आगे यह भी बताया कि पिछले कुछ सालों से भारत और बांग्लादेश के बीच बेहतर सीमा प्रबंधन जैसे बांग्लादेश समकक्ष के साथ समन्वय हासिल करने पर भी जोर दिया गया है। जिसकी वजह से घुसपैठियों की तादाद में कमी देखी गई है। प्रभावी सीमा प्रबंधन प्रणाली की वजह से न केवल घुसपैठ के मामलों को कमी दर्ज की गई बल्कि भारत-बांग्लादेश सीमा से मवेशियों की तस्करी और नशीली दवाओं की तस्करी के मामलें भी कम हो गए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button