main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयहेल्‍थ

Ratan Tata : मेरे अंतिम वर्ष स्वास्थ्य को समर्पित, जाने पूरी खबर?

डिब्रूगढ़। Ratan Tata : मेरे अंतिम वर्ष स्वास्थ्य को समर्पित, जाने पूरी खबर? उद्योगपति रतन टाटा ने असम के डिब्रूगढ़ में एक कार्यक्रम में कहा कि मैं अपने अंतिम वर्षों को स्वास्थ्य के लिए समर्पित कर रहा हूं। असम को एक ऐसा राज्य बनाएं जहां सभी को पहचान और मान्यता प्राप्त हो। बता दें कि यहां पीएम मोदी अत्याधुनिक कैंसर उपचार केंद्र का उद्घाटन किया और बाद में वह सात नए कैंसर सेंटर का शिलान्यास करेंगे।

Ratan Tata : पीएम ने किया कैंसर उपचार केंद्र का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक कैंसर उपचार केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र का निर्माण राज्य सरकार और टाटा ट्रस्ट्स के संयुक्त उपक्रम ‘असम कैंसर केयर फाउंडेशन’ (एसीसीएफ) ने किया है। डिब्रूगढ़ का यह केंद्र एसीसीएफ द्वारा विकसित किये जा रहे 17 चिकित्सा केंद्रों में शामिल है। इनमें से सात का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी राज्य की एक दिवसीय यात्रा के दौरान करेंगे।

असम को ऐसा राज्य बनाएं जहां सभी को मिले पहचान

मोदी ने केंद्र के बाहर एक पट्टिका का अनावरण भी किया। इस दौरान असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा उपस्थित थे। मोदी ने असम मेडिकल कालेज और अस्पताल में स्थित केंद्र में सुविधाओं और उपकरणों का निरीक्षण किया। वह शाम को होने वाले एक अन्य कार्यक्रम में छह अन्य ऐसे केंद्रों का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे। ये केंद्र बारपेटा, तेजपुर, जोरहाट, लखीमपुर, कोकराझार और दरांग में हैं।

Ration Distribution : नमक, चना और तेल भी मिलेगा, जाने पूरी खबर

मोदी इसी समारोह में धुबरी, गोलपाड़ा, गोलाघाट, शिवसागर, नलबारी, नागांव और तिनसुकिया में सात अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। टाटा ट्रस्ट्स के एक प्रवक्ता ने पहले बताया था कि तीन और ऐसे कैंसर उपचार केंद्रों का निर्माण पूरा होने वाला है और इनका उद्घाटन इस साल के आखिर में किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button