main slideखेलबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

पुराने रंग में आए नजर, पारी में 6 छक्के और एक ओवर में चार विकेट André Russell

नई दिल्ली – कोलकाता नाइट राइडर्स के आलराउंडर André Russell ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी आलराउंडर क्षमता का पूरा प्रदर्शन किया। इस मैच में पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में वो पूरे रंग में नजर आए। हालांकि केकेआर को गुजरात के हाथों इस मैच में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। वैसे अगर आंद्रे रसेल आउट नहीं होते तो शायद केकेआर को मैच में जीत मिल सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वो 48 रन बनाकर अलजारी जोसेफ की गेंद पर कैच आउट हो गए।

आंद्रे रसेल का आलराउंड प्रदर्शन

केकेआर और गुजरात के बीच खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए। गुजरात की टीम का स्कोर और ज्यादा हो सकता था, लेकिन पहली पारी में आखिरी ओवर आंद्रे रसेल ने फेंकी और उन्होंने गजब की गेंदबाजी कर डाली। उन्होंने अपने एक ओवर में गुजरात के चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया।

रसेल ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर रिंकू सिंह को 2 रन पर आउट कर दिया तो वहीं दूसरी गेंद पर उन्होंने लाकी फर्ग्यूसन को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। फिर रसेल ने पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया को 17 रन पर कैच आउट कर दिया और आखिरी गेंद पर यश दयाल को गोल्डन डक पर आउट कर दिया।

पहली पारी में गेंदबाजी में जौहर दिखाने के बाद दूसरी पारी में आंद्रे रसेल ने बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 25 गेंदों का सामना करते हुए 192 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए। रसेल ने अपनी पारी में 6 जबरदस्त छक्के लगाए और एक चौका लगाया। 48 रन में उन्होंने चौके व छक्कों से ही 40 रन बना डाले। हालांकि रसेल के इस आलराउंड प्रदर्शन के बावजूद केकेआर को हार मिली जो काफी निराश करने वाला रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button