Nifty : शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। Nifty : शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, जाने पूरी खबर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 714 अंक या 1.23 फीसदी फिसलकर 57,197 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 221 अंक टूटकर व17,172 के स्तर पर बंद हुआ।
Nifty : सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसला, निफ्टी 17200 के नीचे
इससे पहले बीते दिन की तेजी पर ब्रेक लगाते हुए शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले थे। बीएसई के सेंसेक्स ने 546 अंक या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 57,366 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी, वहीं एनएसई का निफ्टी 166 अंक या 0.95 फीसदी टूटकर 17,227 के स्तर पर खुला था।
Defconnect 2.0 : राजनाथ बोले: तेजी से बदल रही है वैश्विक व्यवस्था, जाने पूरी खबर
गौरतलब है कि इससे पहले बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में जोरदार तेजी लेते हुए बंद हुआ था। सेंसेक्स सूचकांक 874 अंक या 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 57,912 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 265 अंक या 1.49 फीसदी चढ़कर 17,393 के स्तर पर बंद हुआ था।