नैनो तकनीकी कठिन कामों को बना रहा आसान
लखनऊः 19 अप्रैल सम्पर्क सूत्र ( सरिता वर्मा ) – डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार तेल एवं गैस उद्योग में नैनो तकनीकी की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी। माननीय कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला का उदे्श्य छात्रों को इंजीनियरिंग के उभरते क्षेत्रों के लिए तैयार करना है। कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ0 सौरभ मिश्र ने प्रतिभागियों को नैनो तकनीकी और नैनो साइंस की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीवन के हर क्षेत्र में नैनो तकनीकी का प्रभाव है। स्वास्थ्य से लेकर कृषि तक में नैनो तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि इस तकनीकी के जरिये मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती है। नैनो यूरिया नैनो तकनीकी का ही परिणाम है। तेल और गैस उद्योग में नैनो तकनीकी की जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे तेल के उत्पादन से लेकर उसकी रिफाइनरी और टांसपोर्टेशन तक में इसकी अहम भूमिका है।
उन्होंने बताया कि इस तकनीकी से न केवल ड्रिलिंग के वक्त ईंधन को ठंडा रखा जाता है साथ ही उसके दबाव को कम करते हैं। ड्रिलिंग काफी स्मूद रहती है। कार्यशाला में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के 40 छात्रों ने भाग लिया है। सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से कार्यशालाओ और शॉर्टटर्म कोर्स की श्रृंखला के दौरान आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंडस्टीयल ऑटोमेशन एंड स्मार्ट मैनुफैक्चरिंग, एनर्जी कन्वर्जन एंड स्टोरेज, सिन्थेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ नैनो मैटेरियल्स, नैनो टेक्नोलॉजी इन दी ऑयल इंडस्टी के बारे में छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रो0 एमके दत्ता व डॉ0 अनुज शर्मा ने बताया कि कार्यशाला का उदेश्य छात्रों को नये प्रौद्योगिकी की जानकारी देना है।