GPF Fund : 59 सेवानिवृत्त शिक्षकों के खातों में सोमवार को जाएगा एक साथ भुगतान, जाने पूरी खबर
उन्नाव। GPF Fund : 59 सेवानिवृत्त शिक्षकों के खातों में सोमवार को जाएगा एक साथ भुगतान, जाने पूरी खबर जिले से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए 58 शिक्षक व एक सहचर के खातों में एक साथ जीपीएफ फंड का भुगतान हो सकेगा। शिक्षक संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 2.19 करोड़ के फंड भुगतान का टोकन ट्रेजरी से प्राप्त हो चुका है। अब यह भुगतान राशि सोमवार तक सेवानिवृत्त शिक्षकों के खातों में स्थानांतरित हो जाएगी।
GPF Fund : जिसके बाद संगठन के पदाधिकारी इस पर नजर बनाए थे
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ लगातार सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के फंड भुगतान ससमय और एक साथ करवाने की मांग करता रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने अपने प्रयासों से सत्र 2021-22 में सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन पत्रावली को स्वीकृत कर पीपीओ नंबर अतिशीघ्र जारी करने की मांग अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन लखनऊ से की थी। इस संबंध में पत्राचार द्वारा हो रही देरी को दूर करने की बात भी की थी। जिसके बाद संगठन के पदाधिकारी इस पर नजर बनाए थे।
Unnao : युवक पर गोली मार घायल करने का आरोप, दोनों ओर से रिपोर्ट….
परिणाम स्वरूप जनपद से सेवानिवृत्त हो रहे समस्त शिक्षकों के फंड का भुगतान एक ही दिन किया जा सकेगा। संघ द्वारा सन् 2014 से लगातार नौ वर्षों से सेवानिवृत्त शिक्षकों का एक साथ करवाया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सेंगर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया, जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह व महामंत्री कृष्ण शंकर मिश्रा आदि के प्रयास की सफलता से सेवानिवृत्त शिक्षकों में हर्ष की लहर है।