उत्तर कोरिया (North Korea )करेगा अंतर महाद्वीपीय परमाणु मिसाइल का परीक्षण!

उत्तर कोरिया : उत्तर कोरिया (North Korea ) के परमाणु हथियार परीक्षण की खबरों से अमेरिका तनाव में आ गया है. ऐसे में उसने अपने सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट कैरियर USS अब्राहम लिंकन को कोरियाई प्रायद्वीप पर भेज दिया है. एक अमेरिकी अधिकारी के हवाला से ये रिपोर्टें सामने आई है.
अंतर महाद्वीपीय परमाणु मिसाइल का परीक्षण
बता दें कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका तक मार करने में सक्षम अंतर महाद्वीपीय परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया था.क्षिण कोरियाई मीडिया का भी कहना है कि वहां पर जहाज की तैनाती की गई है. मीडिया आउटलेट अरिरंग ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जहाज वर्तमान में दक्षिण कोरिया के उल्सान शहर के पूर्व में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में है.
पूर्वी सागर में तैनात
धिकारी ने कहा कि जहाजों का बेड़ा जापान के सागर में है, जिसे पूर्वी सागर के रूप में भी जाना जाता है. इस क्षेत्र में जापानी सेना के साथ सैन्य अभ्यास किया जा रहा है.
15 अप्रैल को कर सकता है परीक्षण
अमेरिका ने यह कदम तब उठाया, जब अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि प्योंगयांग 15 अप्रैल की छुट्टी के लिए दिन अपने पहले परमाणु हथियार परीक्षण की योजना बना सकता है. बता दें कि 2017 के बाद यह पहली बार है, जब किसी जंगी जहाज को दक्षिण कोरिया और जापान के बीच समुद्र में तैनात किया गया है.
3 से 5 दिनों के लिए रहेगा जंगी जहाज
उस वर्ष USS रोनाल्ड रीगन, थियोडोर रूजवेल्ट और निमित्ज को उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु हथियार परीक्षणों के कार्यक्रमों की खबरों के बीच तैनात किया गया था. दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने अज्ञात सूत्रों का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया है कि USS अब्राहम लिंकन 3 से 5 दिनों के लिए क्षेत्र में काम करेगा. अरिरंग की रिपोर्ट में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि जंगी जहाज वर्तमान में देश के पास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में है, लेकिन अधिक जानकारी नहीं दी गई.