रेलवे ने किराया बढ़ने की आशंकाओं को किया खारिज !
नई दिल्ली – Indian Railways ने गुरुवार को साफ किया कि उसकी डीजल कर्षण पर चलने वाली ट्रेनों पर अतिरिक्त अधिभार लगाने की कोई योजना नहीं है। दरअसल ऐसी मीडिया रिपोर्टें आई थीं जिसमें बताया गया था कि Indian Railways डीजल से चलने वाली ट्रेनों के टिकटों पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगी। अब रेलवे की ओर से इन रिपोर्टों का खंडन किया गया है।समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि मीडिया के एक वर्ग की ओर से पूछा जा रहा है कि क्या भारतीय रेलवे डीजल कर्षण पर चलने वाली ट्रेनों पर अधिभार लगाने जा रही है। सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है
कि भारतीय रेलवे की ऐसी कोई योजना नहीं है। ऐसी अटकलें निराधार हैं। यात्रियों को अब टिकट बुक कराते समय अपने गंतव्य का पूरा पता देने की जरूरत नहीं होगी। रेलवे बोर्ड ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मालूम हो कि कोरोना काल में इस व्यवस्था को शुरू किया गया था ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित यात्री से संपर्क साधा जा सके। रेलवे के मुताबिक अब इसको वापस लिया गया है।
यही नहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में एक एक अस्थाई अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया है। लंबी दूरी की इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा से यात्रियों को लंबी वेटिंग से निजात मिलेगी। इन ट्रेनों में 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 14646/14645 जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी, 14662/14661 जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी एक्स शामिल हैं।