uncategrized
मोदी ने देशवासियों को ओडिया नववर्ष और महा बिषुब पाना संक्रांति की बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ओडिया नववर्ष और महा बिषुब पाना संक्रांति की बधाई दी है। मोदी ने ट्विटर पर कहा, ओडिया नव वर्ष और महा बिषुब पाना संक्रांति की बधाइयां। मेरी कामना है कि नया वर्ष ढेर सारी खुशियां लेकर आये। हमारे समाज में भाईचारे की भावना बढ़े और सभी पूरी तरह स्वस्थ रहें।
बाबा साहेब के विचार भाजपा के कृतित्व का हिस्सा हैं : शर्मा