Rohit को बल्ले से करना होगा प्रहार
पांच बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस इस साल आईपीएल में लगातार चार मैच हार चुकी है। मुंबई का बुधवार को यहां पंजाब किंग्स के साथ मुकाबला होना है। मुम्बई को यदि इस मुकाबले में वापसी करनी है तो उसके कप्तान रोहित शर्मा को अपना असली रूप दिखाना होगा।
चार मैचों में मिली चार हार के बाद मुंबई इंडियंस और उनके कप्तान रोहित शर्मा काफ़ी दबाव में हैं। रोहित शर्मा ने इस सीजऩ में 41(32) और 26(15) जैसी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन अब वह एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। पुणे में अपने पिछले पांच आईपीएल मैचों में, उन्होंने 57.67 की औसत और 136.22 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं। लेकिन उनकी टीम को यहां उनसे एक बहुत बड़ी पारी की दरकार है।
पीओके(POK) की रेप पीडि़ता ने की पीएम मोदी से अपील
मुम्बई टीम में यदि कोई खिलाड़ी चल पा रहा है तो वह सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार यादव ने 68*(37) और 52(36) की बढिय़ा पारियों के साथ की इस सीजऩ में एक सकारात्मक शुरुआत की है। हालांकि वह अतीत में पंजाब के ख़िलाफ़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। पंजाब के ख़िलाफ़ उनका औसत 20.08 है। आईपीएल में किसी भी टीम के ख़िलाफ़ यह उनका सबसे खऱाब औसत है लेकिन मुम्बई उम्मीद करेगी कि सूर्य का बल्ला चले और खूब चले।
अपने पूर्व टीम मुंबई के ख़िलाफ़ खेलते हुए, राहुल चाहर प्रभाव डालने की कोशिश करेंगे। उन्होंने इस सीजऩ में खेले गए सभी चार मैचों में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। वह सात विकेट लेकर पंजाब के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उन्होंने बल्ले से 12 और 22* रन का भी योगदान दिया है।
बेकाबू कार ने 7 लोगों को रौंदा, 4 गंभीर रूप से घायल
विश्व के अन्य शीर्ष लीगों में अपनी क्लास दिखाने के बाद आखऱिकार इंग्लैंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ी लियम लिविंगस्टन आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वह इस सीजऩ में पंजाब किंग्स के लिए 190.58 की चौंका देने वाली स्ट्राइक रेट से चार पारियों में 162 रन के साथ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सीएसके के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में विकेट भी लिए थे।
तिलक वर्मा ने इस आईपीएल सीजऩ में सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने अपनी चार पारियों में कुल 121 रन बनाए हैं। वह हालिया खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में सबसे ज़्यादा रन (215) बनाने वाले खिलाडिय़ों में से एक हैं। उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.26 का था।
माता वैष्णों देवी भक्तों के लिए आई खुशखबरी !
विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने अपनी विकेट कीपिंग और बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने अपनी दो पारियों में 26 (17) और 23 (11) का स्कोर बनाया है। साथ ही उन्होंने दो कैच भी पकड़े हैं। हालिया खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में उन्होंने सात मैचों में 253.16 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाया था। यह मुकाबला निश्चित रूप से कड़ी टक्कर का होगा क्योंकि रोहित जानते हैं कि एक और हार के बाद उनकी टीम के लिए वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।