पाकिस्तान( Pakistan) मेंकप्तान ने छोड़ा पीएम हाउस

इस्लामाबाद:पाकिस्तान ( Pakistan) मेंप्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में 174 वोट पड़े हैं. इसी के साथ इमरान खान सरकार गिर चुकी है. विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष के नेता शहबाज खान ने स्पीकर से सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने और संविधान के साथ खड़े रहने का अनुरोध किया. इसके बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान सरकार का पक्ष रखते हुए विपक्षी दलों पर विदेशी ताकतों के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया. फिर सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया और स्पीकर ने कार्यवाही स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
शहबाज शरीफ: मिलिए पाकिस्तान के नए ‘शाहकार’ से, जो होंगे अगले प्रधानमंत्री
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में 174 वोट पड़े हैं. इसी के साथ इमरान खान सरकार गिर चुकी है. विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे. इमरान खान के खिलाफ विद्रोह की अगुआई शहबाज ही कर रहे थे. उन्होंने इमरान की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि हम उन्हें हमाम में नंगा करेंगे. आइए बताते हैं 70 वर्षीय शहबाज शरीफ से जुड़ी कुछ खास बातें. यहां पढ़ें
PML-N के चेयरमैन शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री
नेशनल असेंबली में इमरान खाान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के हक में 174 वोट पड़े हैं. इसी के साथ इमरान सरकार गिर चुकी है. पीएमएल-एन के चेयरमैन शहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे.
इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ा
इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ा. हेलिकॉप्टर से ‘बनी गाला’ (इस्लामाबाद का हाई प्रोफाइल इलाका) के अपने घर गए:
इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की नेशनल असेंबली में हार तय है. वोटिंग जारी है. इसी बीच खबर है कि इमरान खान के सचिव तबादला कर दिया है.
इमरान के खिलाफ विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू
इमरान के सांसदों ने किया संसद कारवाई का बहिष्कार किया, इमरान के खिलाफ विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हुई.
स्पीकर असद कैसर ने अपने पद से इस्तीफा दिया
पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं इमरान खान के साथ धोखा नहीं दे सकता. मैंने 26 साल की उम्र में पार्टी ज्वाइन थी. बड़े भावुक स्पीच के साथ उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल असेंबली के स्पीकर अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इस्लामाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस्लामाबाद के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं.