Kanpur Highway : खड़े ट्रक में टकराने से हुआ शार्ट सर्किट……
उन्नाव। Kanpur Highway : खड़े ट्रक में टकराने से हुआ शार्ट सर्किट…… लखनऊ कानपुर हाईवे पर कुमेदान खेड़ा के पास गुरुवार रात करीब साढ़े तीन बजे खड़े वाहन में टकराने से दूसरे ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया। चालक व सहचालक ने कूदकर किसी तरह से जान बचाई। पुलिस ने दमकल को बुलाया और घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद दोनों छोरों का आवागमन ठप हो गया।
Kanpur Highway : हादसे के बाद हाईवे हुआ जाम, आठ घंटे आवागमन बाधित
इसके बाद 10 किमी तक दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान करीब आठ घंटे तक राजमार्ग पर यातायात रेंगता रहा। हाईवे पर दही थानांतर्गत कानपुर से लखनऊ जाने वाली लेन पर रात करीब साढ़े तीन बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से दूसरा ट्रक घुस गया। इसके बाद उस ट्रक में आग लग गई। ट्रक तमिलनाडु के त्रिचि से माल लाद कर लखनऊ जा रहा था। हादसे में 34 वर्षीय चालक वेंकटरमन पुत्र सिल्वर राज निवासी गांव एएनपुदु थाना डिवीटीपीटी जिला सेलम तमिलनाडु घायल हो गया।
10 किमी तक दोनों छोर पर लगी रही वाहनों की कतार
दही थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने घायल चालक को जिला अस्पताल भेजा। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से ट्रक में गली आग पर काबू पाया गया। लेकिन हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद कुछ समय के लिए वाहनों का ठहराव हो जाने के बाद जाम लग गया। ट्रक पर लोहे के मोटर पार्ट लदे होने के कारण उसे हाइड्रा की मदद से किनारे करवाया गया। तब जाकर यातायात शुरू हो सका। इसके बाद भी पुलिस को हाईवे से जाम हटाने के लिए करीब आठ घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
दही थानांतर्गत हाईवे पर शुक्रवार भोर हुई दुर्घटना
इस दौरान जाम हटाने के लिए दही पुलिस, सीओ सिटी, सीओ ट्रैफिक और एनएचआई टीम जूझती रही। बताते हैं कि जाम के दौरान ही दही क्षेत्र में ही केंद्रीय विद्यालय के पास झांसी से गोरखपुर जा रहा गिट्टी लदे ट्रक की स्टेरिंग फेल हो गई। इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया जिससे चालक को हाईवे के बीच में ब्रेक लगाकर ट्रक खड़ा करना पड़ा। इससे जाम आवागमन बाधित रहा। हालांकि काफी मशक्कत के बाद ट्रक को हटवाया गया।
Bangermau : आवागमन व एमडीएम में घालमेल पर दो प्रधान, जाने पूरी खबर….
एसओ ने बताया कि ट्रक का सहचालक मूर्ति पुत्र भैया उपरि निवासी पन्नमदुर थाना बरूर जिला कृष्णनगरी तमिलनाडु सुरक्षित है। पुलिस के अनुसार ट्रक तमिलनाडु के त्रिची लेलैंड कंपनी से लोहे के मोटर पार्ट लादकर बाराबंकी जा रहा था, तभी हादसा हो गया। हाइवे पर जाम लगने के बाद गदन खेड़ा से बीघापुर रोड और भल्लाफार्म से पुरवा रोड पर बड़े वाहनों को डायवर्जन किया गया। इससे भारी वाहनों को कई किमी लंबा चक्कर काटना पड़ा। लेकिन जाम से नहीं जूझना पड़ा। जबकि, छोटे वाहन स्वतः अलग अलग रूटों की तरफ डायवर्जन लेकर अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़े। जाम में फंसे लोगों को अंधेरे के कारण पानी आदि के लिए भी परेशानी का सामना कराना पड़ा। सुबह जरूर कुछ राहत मिली।