यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand)का फिर से विवादित बयान

नई दिल्ली: भड़काऊ बयान से सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) ने अब एक और विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने हिंदुओं से आग्रह किया है कि आने वाले दशकों में देश को “हिंदू-विहीन” बनने से रोकने के लिए अधिक बच्चे पैदा करें. गाजियाबाद के डासना मंदिर के मुख्य पुजारी नरसिंहानंद ने गणितीय गणना का हवाला देते हुए कहा कि भारत में 2029 में एक गैर-हिंदू प्रधान मंत्री होगा.
गोवर्धन में यति नरसिंहानंद ने कहा कि, गणितीय गणना बताती है कि 2029 में देश में एक गैर-हिंदू प्रधान मंत्री बन जाएगा. हालाँकि उन्होंने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि वह इस तारीख या डेटा का निष्कर्ष कैसे निकाला.
यति नरसिंहानंद ने कहा कि, अगर एक बार देश में गैर हिन्दू प्रधानमंत्री बन जाएगा तो 20 साल में यह देश हिन्दू विहीन हो जाएगा. फिलहाल नरसिंहानंद सरस्वती हरिद्वार हेट स्पीच केस में जमानत पर रिहा हैं. नरसिंहानंद ने कहा कि हिन्दुओं को जागृत करने के लिए मथुरा-गोवर्धन क्षेत्र में 12 से 14 अगस्त तक धर्म संसद आयोजित होगी.
कानून की नजर में क्या है हेट स्पीच, कितनी हो सकती है सजा
इससे पहले रविवार को उन्होंने दिल्ली के बुरारी मैदान में एक ‘हिंदू महापंचायत’ में भी हिस्सा लिया था, जहां यति नरसिंहानंद ने कहा था कि अगर कोई मुसलमान भारत का प्रधानमंत्री बनता है तो 20 साल में 50 फीसदी हिंदू धर्मांतरित हो जाएंगे. उन्होंने हिंदुओं को अपने अस्तित्व के लिए लड़ने के लिए हथियार उठाने का भी आह्वान किया.
बता दें कि पिछले साल 17-19 दिसंबर के हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के लिए यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में जमानत मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया था. यति नरसिंहानंद इससे पहले भी कई बार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दे चुके हैं और इन्हीं विवादत भाषणों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं.