Result : यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित, जाने पूरी खबर…..
लखनऊ। Result : यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित, जाने पूरी खबर….. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपीटीईटी-2021 का परिणाम गुरुवार दोपहर में घोषित कर दघ्यिा गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम प्राइमरी में 38 फीसदी और जूनियर हाईस्कूल में 28 फीसदी रहा। बता दें कि गुरुवार को की संशोधित उत्तरमाला जारी होने के बाद अभ्यर्थियों का परिणाम का इंतजार आज खत्म हुआ।
Result : यूपी टीईटी-2021 का परिणाम जारी कर दघ्यिा गया है।
आफिशियल वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपी टीईटी 2021 का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार 19.30 लाख अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया था। बीते वर्ष 28 नवंबर को पेपर आउट होने के बाद टीईटी- 2021 की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित कराई गई थी।
Result : प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12,91,627 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
परीक्षा में 10,73, 302 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर में 8,73,552 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 7,48,810 अभ्यर्थी इम्तिहान में शामिल हुए। परीक्षा के बाद 27 जनवरी को उत्तरमाला जारी की गई। इसके बाद एक फरवरी तक आनलाइन आपत्तियां ली गईं।
इसका परिणाम 25 फरवरी को जारी होना था, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण कार्यवाही रोक दी गई। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शासन की अनुमति मिलने पर परिणाम जारी किया जा रहा है। उम्मीदवारों को लिए यूपीटईटी 2021 का परिणाम आज गुरुवार दोपहर को वेबसाइट पर जारी किया गया है।
Jammu and Kashmir : ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ….
इससे पहले गुरुवार को जारी की गई उत्तरमाला में प्राथमिक स्तर में पांच और उच्च प्राथमिक में तीन प्रश्नों पर सभी अभ्यर्थियों को समान अंक दिए गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक प्राथमिक स्तर पर पांच व उच्च प्राथमिक स्तर पर चार प्रश्नों के उत्तर बदले गए हैं। अब शुक्रवार को दोपहर बाद इसका परिणाम भी जारी किया जाएगा। उत्तरमाला वेबसाइट पर 22 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी।