IPL 2022 : Slow Over Rate के कारण पंत पर भारी जुर्माना
IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें मैच में लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली के लिए ये लगातार दूसरी हार है। हार के बावजूद भी दिल्ली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्लो ओवर रेट(Slow Over Rate) के कारण दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत के ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
इमरान खान : आखिरी गेंद का करेंगे सामना !
दिल्ली के लिए इस सीजन में आइपीएल कोड आफ कंडक्ट के तहत स्लो ओवर रेट का ये पहला अपराध है। इससे पहले मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद पर स्लो ओवर रेट(Slow Over Rate) के कारण जुर्माना लगाया जा चुका है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन पर स्लो ओवर रेट के कारण ये जुर्माना लगाया गया था।
ऐसे में बाकी टीम के कप्तान के लिए ये बड़ी चेतावनी है कि वो इसपर ध्यान दें, जिससे वे इस तरह के जुर्माने से बच सकें क्योंकि यदि इस अपराध को फिर से दोहराया जाता है तो कप्तान को और भी बड़ा जुर्माना देना पड़ सकता है जो उसके और टीम के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
लखनऊ के खिलाफ मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। लखनऊ के गेंदबाजों के सामने दिल्ली की बल्लेबाजी प्रभावी नहीं रही और आखिरी कुछ ओवरों में टीम तेजी से रन बनाने में नाकामयाब रही। लखनऊ की टीम ने इस लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से क्विवंटन डीकाक ने 80 और केएल राहुल ने 24 रनों का योगदान दिया। इस हार के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर खिसक गई है। उसके नीचे केवल सीएसके, हैदराबाद और मुंबई की टीम है जो अपना खाता नहीं खोल पाई है।