जफराबाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की हत्या का किया खुलासा !!
जफराबाद – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 05.अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक जफराबाद योगेन्द्र सिंह, व हमराही कर्मचारीगणों द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम किर्तापुर मोड़ से अभियुक्त मृतक के भाई राजू पुत्र स्व0 गिरजा शंकर निवासी किर्तापुर थाना जफराबाद जौनपुर को गिरफ्तार किया, जिसकी निशान देही पर एक डण्डा आला कत्ल बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 52/2022 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
100 दिन का एक्शन प्लान, योजनाओं को दस सेक्टर में बांटकर होगा काम – Chief Minister Yogi Adityanath
भाई ने ही की भाई की हत्या, अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल-
घटना का संक्षिप्त विवरण- मृतक गणेश द्वारा अपने छोटे भाई राजू से 73000/ (तिहत्तर हजार रूपये ) उधार लिये गये थे जिसके तगादे को लेकर दोनो के बिच अन-बन हो गयी थी । जिस पर राजू द्वारा सेवइनाला बाजार से कुल्हाड़ी खरीदी गयी थी।
घटना के दिन राजू द्वारा साढे आठ बजे घटना स्थल पहुँच कर अपने भाई का इन्तजार किया जा रहा था, करीब 20.45 बजे जब गणेश वहां पहुँचा तो हाथ देकर उसे रोकने का इशारा किया गया रूकने पर दोनो मे पुनः बहस हो गयी जिस पर मृतक गणेश द्वारा छोटे भाई राजू को धक्का दिया गया, गुस्सा होकर राजू द्वारा कुल्हाड़ी से मृतक के पीठ पर प्रहार किया गया, जो उल्टे तरफ से लगने के कारण बेत दो टुकडे मे टूट गया। पुनः राजू द्वारा गणेश पर बास के डण्डे से चार बार सिर पर प्रहार किया गया तथा घायल अवस्था मे छोड़कर भट्ठे की तरफ से होता हुआ घर चला गया। बेत को भट्ठे के झाडियो मे फेक दिये थे। जो आज उसकी निशा देही पर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.राजू पुत्र स्व0 गिरजाशंकर उम्र करीब 19 वर्ष निवासी किर्तापुर थाना जफराबाद जौनपुर।
बरामदगीः-
1.एक डण्डा आला कत्ल बरामद
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक जफराबाद, श्री योगेन्द्र सिंह।
2.हे0का0 सुरेश कुमार सिंह,हे0का0 राजेश सिंह सेगर, हे0का0 शिवप्रकाश यादव,का0 सौरभ मिश्रा थाना जफराबाद जौनपुर।