Four workers injured due to explosion in cosmic rounds !
जागरण – बांकुड़ा जिले के औद्योगिक इलाके घुटगुरिया स्थित cosmic rounds एलाय नामक स्टील फैक्ट्री में लोहे को गलाने वाली भट्टी में गुरुवार की शाम अचानक विस्फोट हो गया। इस घटना में कारखाने में कार्यरत चार श्रमिक जख्मी हो गए। वहीं कारखाना में श्रमिक सुरक्षा को लेकर प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप विभिन्न दलों ने लगाया है। जख्मी श्रमिक की पहचान बरजोड़ा निवास दीपक मंडल, बर्द्धमान निवासी अयन मंडल, कुल्टी निवासी जयदेव ओरांव एवं बर्द्धमान के मृण्मय दे के रूप में हुई, जो बुरी तरह से घायल हो गए। पहले सभी को बड़जोड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया, जहां से मृण्मय दे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य तीन को मिशन अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कारखाना प्रबंधन सवालों के घेरे में है। वहीं कारखाने में कार्यरत अन्य मजदूरों के बीच भय व्याप्त है। विरोधी दल भाजपा ने कंपनी प्रबंधन पर सुरक्षा के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए सवालिया निशान खड़े किए है।
बिष्णुपुर जिले के भाजपा युवा मोर्चा सचिव व औद्योगिक इलाके के विरोधी नेता सोमनाथ कर ने कहा कि कारखानों में श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रबंधन का ध्यान नहीं है इस कारण अधिकतर कंपनियों में कार्यरत मजदूर असुरक्षित है।
फैक्ट्रियों में कार्यरत मजदूर जान हथेली पर रखकर कार्य कर रहे हैं। बांकुड़ा जिले के अधिकतर कारखानों में भी सुरक्षा व्यवस्था काफी ढीली है। कंपनी प्रबंधन सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर कार्य करते हुए मजदूरों का शोषण कर रहे है।
इस घटना पर बड़जोड़ा के विधायक सह टीएमसी के सांगठनिक जिलाध्यक्ष आलोक मुखर्जी ने कहा कि भाजपा के नेता अभी बच्चे है उन्हें कहां क्या कहना है यह ज्ञात नहीं है। इस कारण उनके सवालों का जवाब देना मैं जरूरी नहीं समझता।
उन्होंने कहा कि घटना को लेकर वह स्वयं कारखाना प्रबंधन से सवाल पूछेंगे, अगर कारखाना प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो कारखाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। वही कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कारखाने में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर कार्य किया जाता है। घटना किस कारण से हुई इसकी जांच चल रही है।