main slideअपराधराष्ट्रीय

शिवपुरी में दंपति से लूट, विरोध करने पर चलायी गोली, दोनों घायल

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बामोर कला थाना क्षेत्र के सिंहपुर घाटी पर एक कार से चंदेरी से खनियाधाना आ रहे शिक्षक दंपति से जीप सवार पांच लुटेरों ने लूटपाट की तथा विरोध करने पर देशी रिवाल्वर से गोली चलायी, जिसके छर्रे लगने से दोनों घायल हो गए हैं।

सेना में भर्ती पर रोक जारी रखना युवाओं के लिये अच्छी खबर नहीं : Mayawati

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खनियाधाना के शिक्षक मनोज जैन अपनी पत्नी स्वर्ण लता जैन के साथ कल कार से चंदेरिया से खनियाधाना आ रहे थे। उनका ड्राइवर कार चला रहा था। इस बीच सिंहपुर घाटी पर एक जीप में सवार होकर आए लगभग पांच लुटेरों ने उनकी कार को रोका और उनके ड्राइवर को अपनी जीप पर जबर्दस्ती बैठाया तथा दो लुटेरे उनकी कार में बैठ गए और कार चला कर चलती कार में लूटपाट जिसमें नगद राशि एवं अन्य वस्तुएं लूटने लगे। विरोध करने पर उन्होंने देशी रिवाल्वर से गोली चला दी, जिससे पति पत्नी घायल हो गए।

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button