अंतराष्ट्रीय

अविश्वास प्रस्ताव (confidence motion)से पहले ही जाने की तैयारी ?

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के प्रधान मंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल का नाम जल्द बदलने की अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद में सार्वजनिक रैली के दौरान जनता के सामने प्रधान मंत्री का पद छोड़ सकते हैं। रैली इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की ताकत के प्रदर्शन को लेकर की जा रही है। इसके पीछे कारण है विपक्ष का पाकिस्तानी संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (confidence motion)

इस वक्त पाकिस्तान पीएम इमरान खान बढ़ती आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा विपक्षी दल इमरान सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा चुकी है। शनिवार को पीएम कार्यालय से जुड़े यूट्यूब चैनल के नाम बदलने की अटकलें भी तेज हो गई हैं, पहले इस चैनल का नाम ‘प्रधानमंत्री कार्यालय’ था, जो ‘इमरान खान’ किया जा चुका है।

जनता के सामने इस्तीफा देंगे इमरान?
इमरान खान विपक्षी दलों को ‘डकैतों का ग्रुप’ कह चुके हैं। इस संबंध में इमरान खान राजधानी इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में एक रैली करने वाले हैं। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस रैली में इमरान खान जनता के सामने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
इमरान ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरे लोग कल परेड ग्राउंड में आएं, कल हम उन्हें(विपक्षी दलों) अपनों का हुजूम दिखाएंगे!”

3 या 4 अप्रैल को संसद में अविश्वास प्रस्ताव होगा पेश
पाकिस्तान से लगातार ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पीएम इमरान खान की सरकार कभी भी गिर सकती है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं है। ऐसे में पार्टी गठबंधन की सरकार चला रही है। अब पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने बताया है कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button