Delhi 2022-23 budget: ये बजट है बेरोजगारी का समाधान: केजरीवाल …..

नई दिल्ली। Delhi 2022-23 budget: ये बजट है बेरोजगारी का समाधान: केजरीवाल ….. दिल्ली विधानसभा में आज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2022-23 का बजट पेश किया। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस पर प्रेस कान्फ्रेंस की और मनीष सिसोदिया को ऐसा बजट पेश करने के लिए बधाई दी। केजरीवाल ने ये भी कहा कि यह बजट बेरोजगारी का समाधान है और इससे सच में अगले पांच सालों में 20 लाख नए रोजगार का सृजन होगा। केजरीवाल के बजट के हर पर को विस्तार से समझाया। 2014-15 में हमने 31 हजार करोड़ का बजट पेश किया था। आज जब हमने बजट पेश किया तो वो लगभग 76 हजार करोड़ रुपये का है।
आठ में बजट लगभग ढाई गुना हो गया है।
अगर हम देश की सभी सरकारें देखें तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। हमारी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है हमारी सरकार कट्टर ईमानदार सरकार है जिसकी वजह से बजट में ये उछाल आया। आज आम आदमी के सामने दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं- रोजगार और महंगाई। आज दिल्ली में जो बजट पेश किया गया अगर इसे मोटे तौर पर देखूं तो यह दिल्ली के लोगों की रोजगार और महंगाई की समस्या का समाधान करता है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी सरकार ने इतने बड़े स्केल पर रोजगार पैदा करने के लिए प्रयास किया है।
Delhi 2022-23 budget : 20 लाख नए रोजगार देने का लक्ष्य
पिछले सात साल में दिल्ली सरकार ने लगभग 12 लाख रोजगार दिल्ली के युवाओं के लिए तैयार किया है। इनमें से लगभग 1.78 लाख रोजगार सरकारी सेक्टर में थे और लगभग 10 लाख निजी क्षेत्र में थे। आज पेश किया गया बजट अगले पांच साल में 20 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखता है। आज के बजट में इसका पूरा खाका रखा गया। यह बोल्ड और इनोवेटिव बजट है जिसके लिए सिसोदिया जी को बधाई देता हूं। 20 लाख जाब्स का ये जो बजट है उसमें बताया गया है कि दिल्ली में 1 करोड़ 68 लाख लोग जाब करने के लिए सक्षम हैं।
Leader of SP Legislature : सपा विधानमंडल दल के नेता चुने गए अखिलेश?….
इनमें से एक-तिहाई लोगों के पास जाब है बाकियों के पास नहीं है जिसे पांच साल में 45 प्रतिशत तक लाना है। इस बजट में बताया गया है कि इन सेक्टरों में जाब दिए जाएंगे, उनमें प्रमुख हैं- रिटेल सेक्टर, फूड एंड बेवरेज, लाजिस्टिक एंड सप्लाई चेन, ट्रवेल एंड टूरिज्म, एंटरटेनमेंट, कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, ग्रीन एनर्जी। दिल्ली की पांच मार्केट की पहचान की गई है जिनका पूरी तरह से विस्तार और विकास होगा जिससे बड़े स्तर पर बिजनेस होगा जिससे, रोजगार भी सृजित होंगे।
दिल्ली शापिंग फेस्टिवल लगाया जाएगा।
इससे दिल्ली में बहुत सारे टूरिस्ट पूरी दुनिया से आएंगे जिससे दिल्ली की इकोनामी बढ़ेगी और बड़े स्तर पर रोजगार पैदा होंगे। दिल्ली बाजार पोर्टल बनाया जाएगा जिस पर दिल्ली की हर एक दुकान होगी। जिससे लोकल मार्केट से विदेश से लेकर पूरे देश के लोग माल खरीद सकेंगे। दिल्ली की नई स्टार्टअप पालिसी के तहत भी नए रोजगार का सृजन होगा। फेमस फूड हब्स को रिडेवलप किया जाएगा। सरकार फूड ट्रक पालिसी भी ला रही है, जिससे बड़े स्तर पर रोजगार सृजित होंगे।
क्लाउड किचन क्लस्टर की स्थापना होगी, इलेक्ट्रानिक सिटी बनाई जाएगी, ई-वेहिकल, सोलर एनर्जी और अर्बन फार्मिंग के जरिए पहले ही दिल्ली ईवी कैपिटल बन चुकी है। नई फिल्म पालिसी के जरिए भी बहुत से रोजगार पैदा होंगे। दूसरी सबसे बड़ी परेशानी महंगाई की है। इससे बचाने के लिए दिल्ली सरकार को कई सुविधाएं मिलेंगी। इस साल पौने चार लाख लोगों ने अपने बच्चों को प्राइवेट की जगह सरकारी स्कूलों में डाला है। हेल्थ के क्षेत्र में दिल्ली अकेला राज्य है जहां अमीर-गरीब सबका इलाज फ्री है। हर तरह की जांच भी फ्री है।
Delhi 2022-23 budget : दिल्ली की 73 प्रतिशत जनता को फ्री बिजली मिलती है।
यहां लोगों को पानी भी फ्री मिल रहा है। पहले 10-10 के बिल आते थे अब फ्री है। अब पानी 24 घंटे आए उसकी व्यवस्था कर रहे हैं। महिलाओं को फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी हम दे रहे हैं। 31 मार्च 2023 तक दिल्ली की सभी कच्ची कालोनियों में सीवर, पानी, सड़क आदि का काम पूरा हो जाएगा। इससे लोग इज्जत की जिंदगी जी सकेंगे।
यमुना को भी साफ करेंगे। आज बजट के अंदर उसके लिए प्रावधान किया गया है। उन बच्चों के लिए स्टेट आफ द आर्ट फैसिलिटी का स्कूल बनाएंगे जो बच्चे लोगों को रेड लाइट पर मिलते हैं। इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता। 10 करोड़ का इसके लिए प्रावधान किया गया है। ये रेजिडेंशियल स्कूल होगा बिल्कुल अलग तरह का।