main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

Ramapati Shastri बनाए गए प्रोटेम स्पीकर?, जाने पूरी खबर

लखनऊ। Ramapati Shastri बनाए गए प्रोटेम स्पीकर?, जाने पूरी खबर । शपथ ग्रहण के निमंत्रण पत्र के मुताबिक, 25 मार्च को शाम चार बजे कार्यक्रम होगा। यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शपथ ग्रहण से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार सुबह 11 बजे उनको प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश नई सरकार के गठन के बाद 403 विधायकों को भी शपथ दिलाई जानी है।

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे 12 राज्यों के मुख्यमंत्री

योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में न्योता तो सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजा गया है, लेकिन 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने आने की सहमति दे दी है। इसके साथ ही कई पीठों के शंकराचार्य, अयोध्या, मथुरा, काशी के साधु-संत और देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों को बुलाया गया है। कई केंद्रीय मंत्री भी समारोह में शामिल होंगे।

Sonia Gandhi ने लोकसभा में सरकार को घेरा, जाने क्या कहा?

विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। इस प्रक्रिया के लिए प्रोटेम स्पीकर चुन लिया गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से 17 वरिष्ठ विधायकों की सूची राजभवन भेजी गई थी, जिसमें से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री Ramapati Shastri को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। 18वीं विधानसभा के गठन के लिए नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया प्रोटेम स्पीकर पूरी कराएंगे। विधानसभा का सत्र शुरू होने पर प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में ही नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने की होगी जिम्मेदारी

17 वरिष्ठ विधायकों की जो सूची राज्यपाल को भेजी गई थी, उसमें सबसे पहला नाम आजम खां का था। वह रामपुर से दसवीं बार विधायक चुने गए हैं। हालांकि जेल में बंद होने के कारण वह प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाए जा सकेंगे। आजम के बाद वरिष्ठता क्रम में भाजपा के सुरेश कुमार खन्ना के साथ सपा के दुर्गा प्रसाद यादव व अवधेश प्रसाद का था।

ये तीनों नेता नौवीं बार विधानसभा के सदस्य चुने गए हैं। इनके बाद आठवीं बार विधायक चुने गए भाजपा के जय प्रताप सिंह, सतीश महाना, रमापति शास्त्री व राम पाल वर्मा का भी नाम था। इन सभी विधायकों में से रमापति शास्त्री के नाम पर राज्यपाल ने अंतिम मुहर लगाई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button