शेरकोट थाने में ईदुल अजहा के मद्देनजर हुई बैठक
बिजनौर पुलिस ने ईदुल अजहा के पर्व मद्देनजर नजर नगर एवं आसपास के ग्रामीणों की बुलायी बैठक मे लोगो को गाइड लाइन के अनुसार ईद मनाने की जानकारी दी। थाना प्रांगण मे ईदुल अजहा के पर्व को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों संग आज बुलाई गई मीटिंग में एस आई रामवीर सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन का सख्त निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक व सामूहिक रूप से कुर्बानी नहीं करेगा इसके साथ ही आगामी 1 अगस्त व 2 अगस्त को लॉक डाउन रहेगा जिसका सभी को पूर्णत: पालन करना होगा कोई भी व्यक्ति इस दिन अपने घर से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलेगा यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी मीटिंग में ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि कुछ ग्रामीण आर्थिक रूप से कमजोर है तथा वह बड़े जानवर में हिस्सा कर कुर्बानी की रस्म को अदा करते हैं ऐसे में वह लोग क्या करें तब कार्यवाह थानाध्यक्ष ने कहा कि केवल अपने घरों में बकरे की कुर्बानी कर सकते हैं इसके अलावा कोई भी अन्य जानवर की कुर्बानी नहीं करेगा वही शहर के लोगों के लिए उन्होंने कहा कि अपने घरों के अंदर रहकर अपनी कुर्बानी की रस्म को अदा करें नई परंपरा शुरू नहीं करने दी जाएगी इस मौके पर डॉ सैयद मोहम्मद रजा जैदी असलम कुरेशी नासिर पधान बरकतुल्लाह बसी वजीर अंसारी तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए प्रधान फारुक शराफत नजाकत लियाकत इसरार अनीस निजाम सईद आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।