दिल्ली

शहीद भगत सिंह के नाम पर होगादिल्ली के सैनिक स्कूल(Sainik School )

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रस्तावित सैनिक स्कूल (Sainik School ) का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का ऐलान किया है. झरोड़ा कलां में 14 एकड़ में बनने वाले इस स्कूल में हॉस्टल की फैसिलिटी होगी. इस स्कूल का नाम शहीद भगतसिंह आर्म्स प्रीपरेटरी स्कूल होगा. जहां सारी शिक्षा-दीक्षा फ्री में दी जाएगी. इस खास सैनिक स्कूल का का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.

200 सीटों के लिए 18000 आवेदन
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘भगत सिंह 23 मार्च को शहीद हुए थे. हमारी सरकार ने दिसंबर 2020 में ऐलान कर दिया था कि हम राजधानी में ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां पर फौज, NDA और अन्य सशस्त्र सुरक्षा बलों के लिए छात्रों को तैयार किया जाएगा.’

केजरीवाल ने कहा कि इस स्कूल में छात्र 9 वीं और 11वीं में एडमिशन ले सकेंगे. इन दोनों कक्षाओं में 100-100 सीटें होंगी. अभी से इन 200 सीटों के लिए 18000 आवेदन आ चुके हैं.

27 और 28 मार्च को एंट्रेस
केजरीवाल ने कहा कि स्कूल के अंदर छात्रों को अफसरों वाली क्वालिटी सिखाई जाएगी. यहां एक्सपर्ट फैकेल्टी होगी जिसमें रिटायर्ड आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के अफसरों को ट्रेनिंग देने के लिए लाया जाएगा. 27 मार्च को 9वीं क्लास में दाखिले के लिए टेस्ट हो रहे हैं वहीं 11वीं क्लास में टेस्ट के लिए 28 मार्च को टेस्ट होंगे. यह पहले फेस का टेस्ट होगा. गौरतलब है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कायापलट करने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने 200 शिक्षकों को देश-विदेश के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण भी दिलवाया है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button