उत्तर प्रदेश में होली पर दो दिन रहेगा government holiday
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होली पर दो दिन रहेगा government holiday ? उत्तर प्रदेश सरकार ने होली पर दो दिन के सरकारी अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में यूपी सरकार की ओर से बुधवार को एक अधिसूचना जारी की गई। यूपी में होली के दिन 18 मार्च को अवकाश के बाद 19 मार्च शनिवार को भी सरकारी अवकाश घोषित किया है। यूपी सरकार में सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने यह निर्देश जारी किया है।
प्रमुख सचिव ने जारी की सूचना
होली 18 मार्च को है, इसके अतिरिक्त 19 मार्च को भी होली का सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। अब होली के बाद यूपी में सरकारी स्घ्कूल और दफ्तर 18 और 19 मार्च यानी (शुक्रवार और शनिवार) के बाद सीधे 21 मार्च यानी सोमवार को ही खुलेंगे। क्योंकि बीच में रविवार (20 मार्च) का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है।
अमेठी में four people की हत्या मामले में कोतवाली प्रभारी व बीट constable suspended?
इस संबंध में यूपी सरकार की ओर से बुधवार को एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार 18 मार्च, 2022 के साथ-साथ 19 मार्च, 2022 को भी मनाया जाएगा। इसलिए प्रदेश में 19 मार्च, 2022 (शनिवार) को भी holiday रहेगा।