main slideअंतराष्ट्रीयबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

कीव को अलग-थलग करने के लिए रूस की heavy bombardment !!

कीव – यूक्रेन पर रूसी हमले के 19 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी रूस को कामयाबी नहीं मिली है। यूक्रेन के जवान तमाम मोर्चों पर रूसी बलों को कड़ी टक्‍कर दे रहे हैं। समाचार एजेंसी एपी ने कीव क्षेत्र के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रूसी बलों ने कीव के उत्तर पश्चिम उपनगरों पर रात भर heavy bombardment की। यही नहीं कीव के पूर्वी हिस्‍सों को भी मिसाइलों और तोप के गोलों से निशाना बनाया। इरपिन, बुका और होस्तोमेल में रातभर बम धमाके होते रहे।

Air India की कमान……टाटा संस की संभाल रहे हैं जिम्मेदारी?

heavy firing
heavy firing

कीव के नजदीकी इलाकों पर भारी गोलीबारी – रूसी सेना ने कीव पर कब्‍जा करने के लिए उसके आस-पास के इलाकों में भारी गोलीबारी की है। कीव को यूक्रेन के बाकी हिस्‍सों से काटने के लिए रूसी सेना की ओर से बीते 24 घंटों में पश्चिम हिस्से को भी निशाना बनाया गया। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूसी सेना ने एंटोनोव विमान कारखाने पर हमला किया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्‍य घायल हो गए।

मारियुपोल 2,500 से अधिक की मौत – वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच के हवाले से कहा है कि रूसी हमले में अब तक 2,500 से अधिक मारियुपोल निवासी मारे गए हैं। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रूस ने ऐसी तबाही मचाई है जिसका दुनिया ने उचित आकलन नहीं किया है। वहीं रूस ने इसका खंडन किया है।

रूस के खिलाफ बाइडन और मैक्रों ने मिलाए हाथ – इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने एकबार फ‍िर रूस को जवाबदेह ठहराने की प्रतिबद्धता जताई है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने व्हाइट हाउस की ओर से साझा की गई जानकारी के हवाले से बताया है कि यूक्रेन संकट के मसले पर दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत की। इसमें दोनों नेताओं ने मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। बाइडन और मैक्रों के बीच हुई वार्ता पश्चिमी शहर यवोरिव में एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर रूसी हमले के बाद हुई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button