corona vaccine: प्रीकाशन dosage को लेकर भी बड़ा एलान?

नई दिल्ली। corona vaccine: प्रीकाशन dosage को लेकर भी बड़ा एलान? देश में बच्चों के लिए कोरोना vaccine को लेकर बड़ा एलान किया गया है। दरअसल, अब 12 साल से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसका एलान किया है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 12 साल से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। अभी तक 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रीकाशन डोज को लेकर भी बड़ा एलान किया है।
देश में अब 12-14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब 16 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को प्रीकाशन डोज दी जाएगी। मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 6.0 आयु के सभी लोग अब प्रिकाशन डोज लगवा पाएँगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 6.0 आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
… भगवंत मान ने MP post से दिया Resignation, जाने पूरी खबर
उन्होंने लिखा, मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 6.0 आयु के सभी लोग अब प्रीकाशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 6.0 आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं। देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक लग चुकी है। कोविन की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 97 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 81 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है। वहीं, अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज दी गई है।