रूस ने किया हमला, स्टाफ के 17 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का दिन है. रूस के (रूस ने ) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीती 24 फरवरी को यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान को मंजूरी दी थी, जिसकी बाद रूसी फौज ने पूर्व सोवियत संघ में शामिल रहे अपने पड़ोसी देश पर चढ़ाई कर दी थी.
रूस-यूक्रेन की लड़ाई के बीच बुधवार को चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पूरी तरह से बंद हो गया, जिससे दुनिया के लिए नई चिंताएं पैदा हो गईं क्योंकि यूक्रेन ने कहा कि बिजली की कमी परमाणु सामग्री को ठंडा करने के लिए सिस्टम को खतरे में डाल सकती है. बिजली गुल होने का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है.
संयुक्त राष्ट्र की संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानीकर्ता संस्था आईएईए ने कहा है कि चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट की आपूर्ति बाधित होने के कोई गंभीर परिणाम नहीं होंगे. बता दें चेर्नोबल में 1986 में बहुत बड़ी परमाणु त्रासदी हुई थी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि राजधानी कीव और इसके आसपास के शहरों से करीब 18,000 लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि यह कवायद यूक्रेन के भीतर कई मानवीय गलियारों से व्यापक निकासी प्रयासों का हिस्सा है. उन्होंने संघर्षविराम के वादे का उल्लंघन करने को लेकर खिलाफ रूस के सशस्त्र बलों को चेतावनी दी.
कल यूक्रेन के सूमी से रवाना हुए भारतीय छात्र आज लवीव रेलवे स्टेशन पहुंचे. वे एक विशेष ट्रेन से सीधे पोलैंड जा रहे हैं. इन छात्रों के साथ भारतीय दूतावास और रेड क्रॉस के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे.
कल यूक्रेन के सूमी से रवाना हुए भारतीय छात्र आज लवीव रेलवे स्टेशन पहुंचे. वे एक विशेष ट्रेन से सीधे पोलैंड जा रहे हैं. इन छात्रों के साथ भारतीय दूतावास और रेड क्रॉस के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे.
अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बुधवार को एक द्विदलीय प्रस्ताव के मसौदे पर सहमत हुए, जिसमें यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों की मदद के लिए 13.6 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है. सांसदों ने महामारी से निपटने के लिए घोषित 15 खरब डॉलर के बजट के बाकी हिस्से के रूप में संघीय एजेंसियों को अरबों डॉलर की अतिरिक्त मदद देने पर भी सहमति जताई है.
रूस पर और प्रतिबंध लगा सकता है यूरोप, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष का बड़ा बयान
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा हम यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य आक्रामकता के जवाब में प्रतिबंधों के जाल को और मजबूत कर रहे हैं.
क्रेमलिन ने कहा कि अमेरिका ने मॉस्को के खिलाफ एक आर्थिक युद्ध शुरू किया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने पोलैंड के फाइटर जेट देने के प्रस्ताव को जल्द सुलझाने का अनुरोध किया है. दरअसल संयुक्त राज्य अमेरिका ने मंगलवार को, पोलैंड द्वारा सोवियत युग के मिग -29 लड़ाकू विमानों के अपने बेड़े को जर्मनी के रामस्टीन में अमेरिकी हवाई अड्डे के जरिए यूक्रेन भेजने की योजना को खारिज कर दिया था.
रूस ने बुधवार को जंग के बीच अहम बयान दिया है. रूस ने कहा कि यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने के लिए कीव के अफसरों के साथ बातचीत आगे बढ़ रही है. उसने इस बात पर जोर दिया कि मॉस्को के सैनिक यूक्रेनी सरकार को गिराने के लिए काम नहीं कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कीव के साथ तीन दौर की बातचीत का हवाला देते हुए कहा, “कुछ प्रगति हुई है.” उसने कहा कि रूसी सेना को “मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने” का काम नहीं सौंपा गया था.
ब्रिटेन ने रूसके एक विमान को कब्जे में ले लिया है, इसका असर रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग पर पड़ सकता है. ऐसी आशंका है कि इससे तनाव बढ़ेगा. विमान को कब्जे में लेने की जानकारी ब्रिटेन के एक मंत्री ने बताई है. गौरतलब है कि ब्रिटेन ने रूस के मानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. ब्रिटेन ने कहा था कि यदि रूस का कोई भी विमान उसके एयरस्पेस में घुसेगा तो इसे अपराध मानते हुए कार्रवाई की जाएगी और उसे जब्त कर लेंगे.
ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ नए विमानन प्रतिबंधों का ऐलान किया है. इसके साथ ही उसे किसी भी रूसी विमान को रोकने और रूस को विमानन या अंतरिक्ष से संबंधित सामानों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की शक्ति मिल गई है. ब्रिटेन रूसी विमानों पर अपने प्रतिबंध को भी मजबूत करेगा, जिससे यूनाइटेड किंगडम में रूसी विमानों का उड़ान भरना या उतरना एक अपराध बन जाएगा.
यूक्रेन के पूर्वी शहर सेवेरोडोनेस्टक में रूसी सैन्य हमले और गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. लुगांस्क क्षेत्र के एक स्थानीय अधिकारी ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि रूसी सेना ने शहर में आवासीय घरों और अन्य इमारतों पर “गोलीबारी” की जिसमें ये मौतें हुई हैं.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि कार्यकारी बोर्ड बुधवार को यूक्रेन के लिए आपातकालीन फंडिंग में 1.4 बिलियन डॉलर की मंजूरी देने के लिए तैयार है, ताकि रूस के आक्रमण का जवाब दिया जा सके.
यूक्रेन पर हमले के लिए रूस को वैश्विक निंदा और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. गुस्से के कारण पश्चिमी देशों की कंपनियों ने मास्को और अन्य रूसी शहरों में अपने आउटलेट बंद कर दिए हैं. बड़े ब्रांड वाली 300 से अधिक कंपनियां हैं, जो पिछले दो सप्ताह में रूस छोड़ चुकी हैं.
अमेरिका ने दावा किया है कि रूसी सैनिक यूक्रेन के बायोलॉजिकल रिसर्च फैसिलिटी पर कब्जा करना चाहते हैं. वहीं, फ्रांस चाहता है कि भारत UNSC में रूस पर और दबाव बनाने में भूमिका निभाए.
रूस की ओर से युद्ध के पीछे की मुख्य वजह यूक्रेन का NATO देशों के साथ नजदीकि और इस सैन्य गठबंधन में उसके भी शामिल होने की संभावना को बताया जा रहा है. हालांकि, अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यह कहा है कि वह NATO का सदस्य बनने के लिए ज्यादा जोर नहीं दे रहे हैं.
मॉस्को के साथ शांति कायम करने के संकेत देते हुए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि, वह दो अलग-अलग रूस समर्थक क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहांस्क की स्थिति पर समझौता करने के लिए तैयार हैं, जिसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला शुरू करने से ठीक पहले स्वतंत्र क्षेत्र के रूप में मान्यता दी थी.