बॉस(बॉस ने) ने भी ली थी एडल्ट साइट की सदस्यता!

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन की रहने वाली 25 साल की एनाबेल नाइट शहर की एक मार्केटिंग कंपनी में जॉब करती थी. ऑफिस में वह काफी अच्छे से काम करती थीं और उनसे बॉस (बॉस ने) भी बहुत खुश रहते थे. एक दिन ऑफिस खत्म करने के बाद जब उनके बॉस घर पहुंचे तो वह इंटरनेट पर कुछ सर्च कर रहे थे, तभी उन्हें एनाबेल की कुछ गंदी फिल्में दिख गईं.
एनाबेल की गंदी फिल्में देखने के बाद बॉस के होश ही उड़ गए. बॉस को भरोसा ही नहीं हुआ कि उनके साथ काम करने वाली लड़की एडल्ट साइट OnlyFans पर अपनी गंदी तस्वीरों और वीडियो पोस्ट करती है और पैसे कमाती है. इसके बाद अगली सुबह जब महिला कर्मचारी ऑफिस आई तो बॉस ने सबसे पहले उसे अपने केबिन में बुलाया. इसके बाद बॉस ने बिना किसी सवाल-जवाब के महिला कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया.
एनाबेल ने अपने साथ बीती इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी अपने एडल्ट साइट के बारे में किसी को बताया नहीं था. अपने ऑफिस में भी उन्होंने किसी से इसकी कोई चर्चा नहीं की थी. एनाबेल ने बताया कि उन्हें शक है कि इसके बारे में बॉस को किसी साथी कर्मचारी ने बताया हो और उनकी एडल्ट तस्वीरें बॉस के साथ शेयर की हों. एनाबेल ने कहा कि जरूर उनके बॉस ने भी एडल्ट साइट OnlyFans की सदस्यता ली होगी.
एनाबेल को तब शॉकिंग लगा, जब बॉस ने बिना उनसे कोई सवाल-जवाब किए उन्हें नौकरी से निकाल दिया. उन्हें अचानक एक ई-मेल मिला, जिसमें उन्हें नौकरी से निकालने का जिक्र था. इसमें कहा गया था कि नौकरी के अलावा वह एक साइड बिजनेस के जरिए पैसे कमाती हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने कंपनी को नहीं दी थी. एनाबेल ने अपने साथ हुई इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया. वह कहती हैं कि ओनलीफैन्स साइट के जरिए उनकी एक दिन में 50 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई हो जाती है.