कोरोना? जानें कितने लोगों ने बीते 24 घंटे में गवाईं जान

नई दिल्ली। korona? jaanen kitane logon ne beete 24 ghante mein gavaeen jaan? देशभर में कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होने की कगार पर है। हर रोज की तरह आज भी कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई है। लेकिन मौत के आंकड़े कई दिनों से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,921 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कल के मुकाबले मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच मौत के मामलों में आज फिर इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में 289 लोगों ने अपनी जान गंवाईं है।
कोरोना मामलों में गिरावट के बीच डरा रहे मौत के आंकड़े
कल 201 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। इसी के साथ अब देशभर में कुल मौतों का आंकड़ा 5,14,878 पर पहुंच गया है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो इसमें भी लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे में 11,651 लोग ठीक होकर कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी के साथ अब कुल रिकवरी 4,23,78,721 हो गई है। पोजिटिविटी दर अब 0.63 फीसद पर आ गई है। दूसरी ओर एक्टिव मामले भी अब केवल 63,878 पर आ गए हैं।
ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के एडवांस वर्जन….
कोरोना मामलों में कमी के बावजूद सरकार अपने वैक्सीनेशन अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वैक्सीनेशन की इसी रफ्तार के चलते अब कुल डोज का आंकड़ा 1,78,55,66,940 पर पहुंच गया है। बच्चों को भी तेजी से डोज लगाई जा रही है।
5,921 नए मामले सामने आए
इस बीच बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर कल ही एक अहम फैसला लिया गया है। डीसीजीआइ की विषय विशेषज्ञ समिति ने 12 से 17 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण को मंजूरी दे दी है। इसके लिए सिरम इंस्टीट्यूट की कोवोवैक्स वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को अनुमति दी गई है।