कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम का तेवर बदलने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने के भी आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है. दरअसल, हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर के साथ ही इसका असर उत्तर प्रदेश में भी पड़ेगा. इसी के चलते प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान हवा की रफ्तार भी समान्य से कुछ ज्यादा रह सकती है. उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसमी बदलावों के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से मौसम में लगातार बदलाव आ रहे हैं.
उच्च पर्वतीय राज्यों के मौसम में बदलाव का असर देश के मैदानी हिस्सों पर भी पड़ने की संभावना है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय राज्यों में मौसम के बदले तेवर का असर अन्य प्रदेशों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इसके चलते उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हो सकती है. अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश के ही आसार जताए गए हैं,