विद्या बालन ‘जलसा’ में होगा सस्पेंस का तड़का !!

मुंबई – अपने फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ दर्शकों के उत्साह को बढ़ाने के बाद, प्राइम वीडियो ने आज विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर मोस्ट अवेटेड ड्रामा थ्रिलर ‘जलसा’ का टीजर जारी कर दिया है. जलसा का टीजर का दर्शकों को रोमांच से भरा है, जिसे देखने के बाद विद्या बालन के फैन काफी एक्साइटेड हैं. जलसा का टीजर देखने से जाहिर होता है कि इसकी कहानी स्टोरीलाइन थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है.
जलसा के टीजर की शुरुआत होती है एक वॉयस-ओवर के साथ, जिसमें आवाज आती है- ‘एक स्टोरी है.’ इसके बाद एक सीन आता है, जिसमें एक कपल को स्कूटी पर घूमते देखा जाता है, उनके पीछे एक कार होती है और क्रैश की आवाज के साथ सीन खत्म होता है. इसके बाद विद्या बालन और शेफाली शाह आती हैं, जिनके चेहरे पर इंटेंस इमोशन नजर आते हैं.
दीना पाठक ने तमाम सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ा था !!
जलसा के पूरे टीजर में जमकर उथल-पुथल देखने को मिलती है. ऐसे में फिल्म की रिलीजो को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूजर कमेंट करते हुए जलसा के टीजर और इसकी स्टार कास्ट के चुनाव पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पिछले हफ्ते एक्टर्स का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. इसके बावजूद ज्यादा खुलासा नहीं हुआ, बालन फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी, जबकि शाह एक कुक के रूप में नजर आएंगी. सुरेश त्रिवेणी द्वारा डायरेक्टेड जलसा में विद्या बालन और शेफाली शाह के अलावा मानव कौल, इकबाल खान, विधात्रि बंदी, श्रीकांत मोहन यादव और शफीन पटेल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.