रूस यूक्रेन युद्ध : IAEA ने किया आगाह, बढ़ सकता है रेडिएशन !
रूस यूक्रेन युद्ध : ये न्यूक्लियर पावर प्लांट दक्षिण यूक्रेन में स्थित है। इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी(IAEA) इस हमले के बाद लगातार यूक्रेन के संपर्क में है और स्थिति का जायजा ले रही है। अंतरराष्ट्रीय एटोमिक एजेंसी इस बारे में एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। एजेंसी के डायरेक्टर जनरल रफेल मारिआनो ग्रोसी ने रूस से अपील की है कि वो बल का प्रयोग न करे। साथ ही एजेंसी ने इस बात के लिए भी आगाह किया है कि जरा सी चूक से स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है और रेडिएशन फैल सकता है।
PPF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर
इस परमाणु संयंत्र पर हुए हमले के बाद रफेल ने यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनीस शेमगल से बात की है। इसके अलावा उन्होंने यूक्रेनियन रेगुलेटर और आपरेटर्स से भी बात की है और इसकी गंभीरता के बारे में उन्हें चौकसन भी किया है। उन्होंने रूस की सेना से अपील के जरिए कहा है इसमें यदि रिएक्टर को नुकसान पहुंचता है तो ये स्थिति बेहद गंभीर होगा। इस बीच यूक्रेन ने कहा है कि जैपोरिझिया न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी आग से जरूरी उपकरण को नुकसान नहीं पहुंचा है। यूक्रेन ने अपने एक बयान में अंतरराष्ट्रीय एटोमिक एजेंसी से कहा है कि बड़ी संख्या में रूस की सेना और उसके टैंक जैपोरिझिया न्यूक्लियर पावर प्लांट से कुछ किमी दूर इनरहोदर तक पहुंची चुके हैं।