हैंडबाल खिताब के लिये भिड़ेंगे हिमाचल और हरियाणा

लखनऊ। 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबाल चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला गुरूवार को गत विजेता हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के बीच खेला जायेगा।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को मेजबान उत्तर प्रदेश को सेमीफाइनल में कांटे की टक्कर में हरियाणा के हाथों 22-27 से हार का सामना करना पड़ा वहीं हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को एक रोमांचक मैच में 25-16 से शिकस्त दी। उत्तर प्रदेश की लड़कियों ने राजस्थान के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया।
मुंबई सिटी एफसी पर शानदार जीत से केरला की उम्मीदें बरकरार
चैंपियनशिप में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के मध्य फाइनल मुकाबला सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। यूपी की खिलाडिय़ों ने आक्रामक अंदाज दिखाया और कई बेहतरीन अटैक किए जिसके चलते हरियाणा इस मैच में पांच गोल के मामूली अंतर से जीत दर्ज कर सकी। हरियाणा से पूजा ने सर्वाधिक 11 गोल दागे।
इससे पहले सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश ने पहले हॉफ में पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए राजस्थान को 25-16 से पराजित किया। हिमाचल प्रदेश की ओर से जस्सी ने सर्वाधिक 11 गोल दागे।