main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

क्या हम पुतिन को युद्ध रोकने के लिए कह सकते हैं?

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में यूक्रेन में फंसे जम्मू-कश्मीर के छात्र का मामला पहुंच गया। हालांकि सीजेआई ने इस पर कहा कि हम इस मामले में क्या कर सकते हैं। कल को आप कहोगे कि पुतिन को निर्देश जारी करें। दरअसल, कश्मीर के एक वरिष्ठ वकील ने सीजेआई की बेंच के सामने याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि 213 छात्र अभी भी यूक्रेन-रोमानियां बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। इनमें से ज्यादातर छात्राएं हैं। उनके पास पैसे भी खत्म हो चुके हैं। ऐसे में केंद्र को उनकी मदद करने और वापस लाने को कहा जाए।

पूरी दुनिया भारत को मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस के रूप में देख रही है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सीजेआई ने कहा कि हम इसमें क्या कर सकते हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश कुछ नहीं कर रहे हैं। छात्रों के हालात पर हमें भी बुरा लग रहा है। लेकिन हम क्या कर सकते हैं ? क्या हम रूस के राष्ट्रपति पुतिन को कह सकते हैं कि युद्ध को रोक दें। अटार्नी जनरल को आने दीजिए, हम देखते हैं कि क्या किया जा सकता है। फंसे छात्रों के मुद्दे पर अटार्नी जनरल के साथ सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button