वेस्टर्न क्रीमिया में रूस बढ़ा नौसेना का जमावड़ा

कीब:यूक्रेन में फंसे छात्रों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और इस मामले में चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने अटॉर्नी जनरल को कोर्ट में तलब किया है. इसके साथ ही सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता से सवाल किया कि आखिर इस मामले में कोर्ट क्या कर सकता है? चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि हमें छात्रों के साथ सहानुभूति है और हमें बहुत बुरा लग रहा है, लेकिन क्या हम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध रोकने का निर्देश दे सकते हैं?
अब इस मामले में कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को तलब किया है और मदद मांगी है.यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच वेस्टर्न क्रीमिया में रूसी नौसेना का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है और इसे ब्लैक सी में रूस की बड़ी तैयारी माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि रूस समंदर के जरिए बड़े ऑपरेशन की तैयारी में है.रूस-यूक्रेन युद्ध आठवें दिन भी जारी है और इस बीच क्वाड देशों के नेताओं की आज वर्चुअल बैठक होने जा रही है. क्वाड देशों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्काट मारिसन और जापानी पीएम फुमियो किशिदा शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय ने आज इस बात की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार ये सभी नेता रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी आज चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है.