उत्तराखंड

कलसिया पुल की कहानी

हल्द्वानी, अंग्रेजों द्वारा किए गए निर्माण कार्य आज भी मजबूती से खड़े हैं। जबकि 10 से 15 साल पुराने निर्माण कार्य जर्जर हो गए हैं। कुछ यही हाल है कलसिया नाले पर बने अंग्रेजों के जमाने के बने पुल और उसी के बराबर में बने कुछ साल पुराने पुल का है। अंग्रेजों के जमाने का पुल जहां अभी तक मजबूती के साथ खड़ा हुआ है वहीं कुछ साल पहले बने पुल में जंग लगी हुई है। बावजूद इसके अंग्रेजों के जमाने के पुल को तोड़कर यहां नया पुल निर्माण होना है, लेकिन इसके लिए अभी और कुछ माह लोगों को इंतजार करना होगा।

नैनीताल हाइवे स्थित कलसिया नाले पर वाहनों के आवागमन के लिए अंग्रेजों ने अपने समय में पुल का निर्माण किया था। आबादी बढ़ी तो पुल पर आवागमन बाधित होने लगा। इसको देखते हुए करीब 15 साल पहले लोनिवि ने इसके बराबर में पुल निर्माण किया। दोनों की तुलना आज की जाए तो अंग्रेजों के जमाने का पुल आज भी मजबूत हालत में खड़ा हुआ है।

जबकि कुछ साल पहले बने पुल के नीचे की चादर तक दरक गई है। इसके साथ उसके लोहे में जंग लगने के कारण वह गलने लगा है। स्थानीय लोगों की मानें तो अंग्रेजों के जमाने में बने पुल को यदि ठीक कर दिया जाए तो वह अभी और कई साल तक आवागमन का भार उठा सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button