अपराधप्रमुख ख़बरेंराज्य

अफरा-तफरी का माहौल देखकर सीआईएसएफ मौके पर पहुंचा;

आगरा: ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय 367वां उर्स के दौरान अफरा-तफरी मच गई. मंगलवार को उर्स के तीसरे दिन एक एक शख्स ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. ताजमहल में मौजूद भीड़ ने नारे लगाने वाले आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. वहीं पाकिस्तान समर्थन में नारेबाजी करने वाले व्यक्ति से साथ मौजूद एक शख्स मौका देखकर भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोग उसकी पहचान कर ली. अफरा-तफरी का माहौल देखकर सीआईएसएफ(CISF) मौके पर पहुंच और भीड़ से आरोपी युवक को बचाया. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ईस्टर धर्म का 40 दिनों का यह उपवास राख बुधवार से शुरू !!

ताजगंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ भूपेंद्र बालियान ने न्यूज एजेंसी को बताया, “युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले सुहैल (19) के रूप में हुई है. भीड़ से छुड़ाने के बाद सीआईएसएफ ने आरोपी युवक को ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया है. एसएचओ ने बता है कि आरोपी सुहैल पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया.

शाहजहां का 367वां उर्स

मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय 367वां उर्स 27 फरवरी, 28 फरवरी और एक मार्च को मनाया जा रहा था. इस दौरान ताजमहल के मुख्य गुम्बद के नीचे बने तहखाने में स्थित मुमताज और शाहजहां की कब्र को लोगों के लिए खोल दिया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों और पर्यटकों का ताजमहल में प्रवेश नि:शुल्क प्रवेश दिया गया. इस बार शाहजहां का उर्स 27 फरवरी, 28 फरवरी और एक मार्च को था. जानकारी के अनुसार, उर्स के आखिरी दिन शाहजहाँ की कब्र पर 1,381 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button