main slideअपराधबिहारराज्य

10वीं पास युवक गैंग बनाकर करता था ATM क्लोनिंग !!

रायगढ़ –  एटीएम कार्ड क्लोन कर बैंक ग्राहकों का पैसा उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य को पकड़ने में खरसिया पुलिस को सफलता मिली है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने मास्टर की, एटीएम कार्ड रिकॉर्डर, कार, मोबाइल और पेशकश बरामद किया है. तीनों आरोपी सुंदरगढ़ ओडिशा के रहने वाले हैं, जो अलग अलग प्रांत व जगहों में घूम घूमकर एटीएम बूथ में कार्ड रीडर लगाकर लोगों की एटीएम डाटा की जानकारी लेकर उपभोक्ताओं से खाते से रकम निकाल लिया करते थे. एटीएम क्लोनिंग करने आरोपी ने बाकायदा बिहार से प्रशिक्षण लिया था.

दरअसल कुछ रोज पूर्व खरसिया क्षेत्र के एक एटीएम बूथ में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार्ड रीडर में छेड़छाड़ कर ग्राहकों के एटीएम डाटा लेकर एटीएम क्लोनिंग कर पैसा निकाले जाने की शिकायत की गई थी. ATM में रुपये डालने वाली कम्पनी के ड्रिस्ट्रिक्ट एक्जिकेटिव त्रिलोचन साव द्वारा खरसिया पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के 26 साल के बेटे का निधन !!

शिकायत पर चौकी प्रभारी खरसिया द्वारा ऐसे ATM तथा ATM के बाहर लगे CCTV कैमरों का फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी गई, जिसमें तीन संदिग्ध लड़कों की तस्वीरें पुलिस को प्राप्त हुई. फिर मुखबिर व टीम बनाकर शहर के सभी एटीएम में विशेष तौर पर नजर रखना शुरू कर दिया गया.

संदिग्धों को पकड़ा – बीते 27 फरवरी को दोपहर पेट्रोलिंग के दौरान चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा संदिग्ध रूप से शहर में घूम रहे ओडिशा पासिंग कार OD 14 Q-9859 रोका गया, जिसमें तीन युवकों से पूछताछ की गई. तीनों लड़के खरसिया में कहां आये थे और कहां जा रहे हैं नहीं बता पाए. युवकों की कार की बारीकी से जांच की गई, जिसमें एक टी-शर्ट “Discovery MAKE YOUR ONE” को पुलिस स्टाफ द्वारा पहचान लिया गया, जो सीसीटीवी फुटेज में ATM क्लोनिंग के दौरान एक लड़के ने पहन रखा था. तीनों युवकों को चौकी खरसिया लाया गया, जिनसे कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मोहम्मद इब्राहिम,अमित साहा और प्रफुल्ल कुमार निवासी बिरमित्रापुर जिला सुंदरगढ़ ओडिशा के रहने बताए.

रायगढ़ पुलिस कार्ड रीडर से करते थे क्लोनिंग – पुलिस के मुताबिक कड़ी पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि घूम-घूम कर खरसिया-रायगढ़ क्षेत्र के ATM बूथ में कार्ड रीडर लगाया गया. साथ ही बताया की 1 मार्च से सभी ATM चिप वाले हो जायेंगे जिसकी क्लोनिंग मुश्किल है, इसलिये ज्यादा से ज्यादा ATM क्लोनिंग करना चाह रहे थे. आरोपी मोहम्मद इब्राहिम हाई स्कूल तक की पढाई किया है, जो कपड़ा बेचने का काम करता है. पिछले एक साल से अपने साथी अमित साहा एवं प्रफुल्ल कुमार राय के साथ एटीएम क्लोनिंग कर एटीएम से पैसा निकालने का काम कर रहा था. तीनो अलग अलग प्रदेश जाकर स्वयं से तैयार किया हुआ एटीएम कार्ड रिकार्डर एटीएम में लगाकर बैंक ग्राहकों के ATM का डाटा लेते थे. फिर दूसरे प्रदेश के अनअपग्रेड ATM से रुपये निकालते थे.

इस कार्य के लिए 25 फरवरी को अमित साहा और प्रफुल्ल कुमार राय राउलकेला से वाहन क्रमांक ओडी 14 क्यू 9859 एस क्रास कार से खरसिया आये और एटीएम कार्ड रिकार्डर को सुबह मेन रोड के एटीएम को पेचकस और चाबी के मदद से खोलकर लगाया था. आसपास खड़े होकर ATM जाने वालों पर निगाह रखकर जैसे ही कोई अंदर जाता, रुपये निकालने के नाम पर जाते और छिपकर ग्राहक के ATM पिन नम्बर देखकर उसी समय अपने मोबाइल पर उस नम्बर को डायल कर पिन को मोबाइल पर सेव रखे रहते थे. कार्ड रीडर के डाटा को पुराने ATM में इस्टांल कर रुपये निकालने का प्लान था, जो पहले भी आरोपी कर चुके थे.

आरोपियों के अनुसार इसके पूर्व माह अक्टूबर 2021 में कार्मेल स्कूल रायगढ़ के पास एटीएम में डिवाइस लगाकर ATM कार्ड क्लोनिग कर 70 हजार रुपये व इसी साल चक्रधरनगर क्षेत्र के ATM में डिवाइस लगाकर कार्ड की क्लोनिंग कर 40 हजार रुपये निकाला गया था. आरोपी रायगढ़, खरसिया, चाम्पा, महासमुंद, सक्ती तथा ओडिशा के कई जिलों में इसी प्रकार ATM कार्ड की क्लोनिंग कर रुपये निकाला जा चुका है. पकड़े गए सभी आरोपी बिहार में सक्रिय ATM क्लोनिंग गैंग से क्लोनिंग का प्रशिक्षण लेकर ATM से लोगों के खाते का पैसा निकाल रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button