काश तुम्हारी मां भारतीय होती…. !!!
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर दुनियाभर में व्लादिमीर पुतिन की आलोचना हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक कविता वायरल हो रही है. जिसमें एक ‘काल्पनिक’ भारतीय मां ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में उनके दुस्साहस के लिए डांटती है. हालांकि इस कविता में पुतिन के खिलाफ कुछ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें हटा दिया गया
यूक्रेन के खिलाफ पुतिन की सैन्य कार्रवाई को लेकर अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं
प्रिय व्लादिमीर पुतिन,
मुझे बेहद अफसोस है कि मैं तुम्हारी मां नहीं थी.
काश, अगर तुम्हारे पास भारतीय मां होती,
क्योंकि हम जैसी कोई और नहीं है.
इससे पहले की तुम किसी पर हमला करते या हमले की कोशिश करते,
मैं तुम्हें अपनी हवाई….से पीटती.
मैं सजा के तौर पर तुम पर ये कमजोर प्रतिबंध नहीं लगाती.
मैं तुम्हें बड़े महल के एक कमरे में बंद कर देती.
अगर तुम पश्चिम पड़ोसियों को आग लगाने की धमकी देते.
तो मैं मोहल्ले के लोगों को बता देती कि मेरा बेटा झूठा है.
मैं तुम्हें सैन्य कार्रवाई करने का समय तक नहीं देती,
क्योंकि मैं तुम्हारी 27 ट्यूशन क्लासेज लगा देती.
इससे पहले की तुम कोई फैसला लो जिस पर दुनिया को अफसोस हो,
मैं तुम्हारी अरेंज मैरिज करा देती, जिससे पहले तुम कभी मिले नहीं.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच आज जंग का पांचवां दिन है. रूस की सेना द्वारा यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा करने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इस बीच खबर है कि यूक्रेन का डेलीगेशन रूस से बातचीत के लिए बेलारूस पहुंच गया है.