बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत !!

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के 5वें दिन बातचीत को लेकर सहमति बन गई है। यूक्रेन और रूस के पड़ोसी देश बेलारूस में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत सोमवार दोपहर भारतीय समयानुसार 3:30 बजे हो सकती है। बेलारूस सरकार की ओर से इस बातचीत की तैयारी की गई है। बेलारूस के विदेश मंत्रालय की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है। विदेश मंत्रालय ने बातचीत के वेन्यू की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के लिए सब कुछ तैयार है। प्रतिनिधिमंडलों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।’
बेलारूस ने रूस की सेनाओं के साथ जंग की बात कही !!
नाटो को संदेश दे वार्ता की टेबल पर आया रूस
इसके अलावा रूस का भी यह रुख बड़े संकेत देता है। एक तरफ परमाणु हमलों की धमकी से रूस ने नाटो को पीछे हटने का संकेत दिया है तो वहीं बातचीत के जरिए यूक्रेन को साधने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इससे साफ है कि रूस अपने पड़ोसी देश का साथ किसी भी तरह की डील में नाटो या अन्य किसी ताकत का दखल नहीं चाहता है। कहा जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद रूस के साथ यूक्रेन ने बातचीत को लेकर सहमति जाहिर की।
यह बातचीत बेलारूस के शहर गोमेल में होने वाली है। रूस ने पहले ही अपने प्रतिनिधिमंडल को भेज दिया था और यूक्रेन को बातचीत के लिए आने का न्योता दिया था। अब इसे यूक्रेन ने भी स्वीकार कर लिया है और उनका प्रतिनिधिमंडल बेलारूस पहुंच गया है। इस बीच रूसी मामलों को समझने वाले जानकारों का कहना है कि दोनों देशों का बातचीत की मेज पर आना सकारात्मक है और इसके बेहतर परिणाम दिख सकते हैं। दरअसल यूक्रेन ने बेलारूस की बजाय हंगरी, रोमानिया या फिर तुर्की में ही बातचीत की शर्त रखी थी। लेकिन अब उसने बेलारूस में ही बातचीत को स्वीकार कर लिया है।