झारखंड सरकार द्वारा बजट में खास तौर पर गरीबों और किसानों को बड़ी राहत !!
रांची. झारखंड सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया जाएगा. इस बार बजट में सरकार का फोकस गरीब और सीमांत किसानों पर रहने वाला है. 3 मार्च को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव विधानसभा में बजट 2022-23 पेश करेंगे. बजट में खास तौर पर गरीबों और किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है. इसके अलावा शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सर्वाधिक पर भी जोर दिया जाएगा. साथ ही, राज्य में रोजगार के अवसर सृजन करने पर भी खासा ध्यान रखा जाएगा. झारखंड सरकार की कोशिश बजट 2022-23 में हर वर्ग को बड़ी राहत देने की है.
चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी में हादसे – गुरुग्राम !!
बजट में सबसे ज्यादा किसानों को राहत मिल सकती है. राज्य सरकार नौ लाख किसानों को ऋण माफी के दायरे में शामिल किया जाना था. इनमें से 5 लाख किसानों को 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ करने के लिए पिछले बजट में बड़ी राहत दी थी. इस बार बजट में एक लाख तक तक की ऋण राशि चार लाख किसानों की माफ होगी. इसके अलावा किसानों को सिंचाई सुविधा, खेती संबंधित अन्य साधनों के लिए भी बजट में पर्याप्त राशि की व्यवस्था की जा सकती है.
कई योजनाओं पर सरकार विचार
इसके अलावा शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए कई योजनाओं पर सरकार विचार कर रही है. जिसके तहत समाज कल्याण, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत संरचना के ढांचों को मजबूत किया जाएगा. सरकार बजट में आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उप केंद्रों, स्कूल-कॉलेजों को लेकर भी विशेष घोषणाएं कर सकती हैं. इन भवनों को दुरुस्त कराने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण का काम भी बड़े पैमाने पर होगा. इन कामों के लिए सरकार की ओर से बजट में अधिक राशि मिल सकती है. बजट में सरकार किसानों के साथ साथ शिक्षा व्यवस्था परध्यान केंद्रित करेगी. सरकारी स्कूलों की कायाकल्प बदलने के साथ ही शैक्षणिक वातावरण को लेकर भी बजट में प्रावधान किया जाएगा. साथ ही, स्कूलों में ड्रेस, छात्राओं को साइकिल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी बजट में व्यवस्था होगी.