प्रमुख ख़बरेंराज्य

बांदा में भीषण सड़क हादसे में पांच बारातियों की मौत !!

बांदा में अतर्रा रोड पर जमुनी पुरवा के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसे में पांच बारातियों की मौत हो गई। बारात कर्वी से उरई जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पर बस में सवार बाराती वापस आए और सभी की शिनाख्त की।

प्रमुख दलों के प्रत्याशियों मुद्दों पर सियासत का मामला गरमाने !!

पुरानी बाजार, कर्वी में रहने वाले आफताब की शादी में जाने के लिए उसके भांजे अलीगंज, बांदा निवासी मुशर्रफ (22) व कर्वी के शमसुल हुसैन (24) के साथ गुफरान अली (35), टिल्लू उर्फ नसीम (22), रिंकू (22) कर्वी और शिवदास (24) कार से निकले थे। जबकि एक बस से काफी बाराती पहले निकल चुके थे। एनएच-76 में अतर्रा रोड पर जमुनीपुरवा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।

रफ्तार इतनी तेज थी कि दूल्हे के भांजे मुशर्रफ और शमसुल की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी चार घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर टिल्लू और रिंकू को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गुफरान और शिवदास को कानपुर के लिए रेफर किया गया, रास्ते में गुफरान ने भी दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिली तो परिवारीजनों में कोहराम मच गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button