main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

तेलंगाना में दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट….

नई दिल्ली। तेलंगाना में दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट…. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने तेलंगाना के नलगोंडा में हुए विमान हादसे को लेकर दुख जताया है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि ‘तेलंगाना के नलगोंडा में एक प्रशिक्षण विमान के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। हादसे के तुरंत बाद जांच दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

दुर्भाग्यवश हमने हादसे में एक स्टूडेंट पायलट को खो दिया है।’

नलगोंडा में ट्रेनिंग विमान दुर्घटना में एक महिला ट्रेनी पायलट की मौत को लेकर पुष्टि की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक निजी विमानन प्रशिक्षण कंपनी का एयरक्राफ्ट शनिवार सुबह खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जताया दुख, हादसे में एक छात्र की मौत

पुलिस के मुताबिक हादसे में मरने वाली ट्रेनी पायलट तमिलनाडु की निवसी है। वो हैदराबाद स्थित एक प्रशिक्षण संस्थान में पायलट की ट्रेनिंग ले रही थी, जो नागार्जुन सागर से भी संचालित होता है। हादसे के तुरंत बाद तेलंगाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

एयर इंडिया रोमानिया, हंगरी के लिए उड़ानें शुरू करेगी, जाने पूरी खबर

उन्हें पेद्दावूरा मंडल के तुंगतुर्थी गांव के खेतों में काम कर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ विमान नागार्जुन सागर से उड़ा था। यह हादसा सुबह करीब 11बजकर 30 मिनट पर हुआ। हादसे को लेकर अपडेट जारी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button