यूक्रेन में फंसे लाल के लिए बेहाल है चिलबिला में सुधांशु चंद्रा का परिवार….
लखनऊ। यूक्रेन में फंसे लाल के लिए बेहाल है चिलबिला में सुधांशु चंद्रा का परिवार…., प्रतापगढ़, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के चिलबिला निवासी प्रतिष्ठित कारोबारी रामजी जयसवाल का बेटा सुधांशु चंद्रा इन दिनों यूक्रेन में मेडिकल छात्र के रूप में चौथे साल की पढ़ाई कर रहा है। ग्रुप 09 मैं हेरोइव कुर्त में 17ध्ए ट्रेस्कोवा, ओडिसा, यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे सुधांशु चंद्रा के लिए पूरा परिवार बेहाल है।
परिवार में इन दिनों सभी बेचौन है।
पिता राम जी जायसवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को भी जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए। बता दें कि रूस एवं यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध के कारण लोगों में भय व्याप्त है। जब से युद्ध की जानकारी परिजनों को मिली है बेटे की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे परिवार चिंता में डूबा हुआ है।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा: हालात बेहद खराब, जाने पूरा मामला
मां सुधा दिन-रात बेटे के लिए प्रार्थना के साथ साथ विदेश मंत्रालय से वह आस लगाए हुए हैं कि उनके बेटे को जल्द ही हिंदुस्तान वापस लाया जाएगा। परिवार में इन दिनों सभी बेचौन है। रिश्तेदार एवं शुभचिंतक लोगों के फोन बराबर हाल-चाल जानने के लिएआ रहे हैं। परिजनों में भय व्याप्त है।
एलआईसी और आईपीओ एक आगे बढ़ा, जाने पूरी खबर
इस समय उत्तर प्रदेश में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल कारोबारी राम जी जायसवाल सरकार से उम्मीद लगाए हुए हैं कि शीघ्र ही उनके बेटे को स्वदेश लाने की व्यवस्था सरकार करेगी।श्री जयसवाल ने विदेश सचिव को प्रार्थना पत्र देकर बेटे को शीघ्र भारत देश लाए जाने की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।