उत्तर प्रदेशलखनऊ

हिमांशी फाउंडेशन ने कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराई ‘राहत किट

लखनऊ। हिमांशी फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को राजधानी के पीजीआई में भर्ती करोनो मरीजों को राहत पहुंचाई गई। फाउंडेशन की अध्यक्ष हिमांशी यादव ने अपनी टीम के साथ पीजीआई पहुंचकर कोरोना मरीजों और तीमारदारों के लिए खाने-पीने का सामान व कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध कराई। फाउंडेशन की ओर कोरोना मरीजों को बिस्किट, नमकीन, पानी की बोतल, सैनिटाइजर, मास्क, साबुन व एक-एक पीपीई किट प्रदान की गयी। फाउंडेशन की अध्यक्ष ने पीजीआई के मुख्य व्यवस्था अधिकारी डॉ. आरपी सिंह को 400 कोरोना किट उपलब्ध कराईं। हिमांशी यादव ने कहा कि लॉकडाउन खत्म हो गया है तो क्या हुआ, जरूरतमंदों को अभी भी मदद की दरकार है। हर दिन सैकड़ों गरीब लोग कोरोना की चपेट में आकर अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। बहुत से लोग हैं जो मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट खरीद पाने में सक्षम नहीं है। ऐसे ही जरूरतमंदों के लिए हमारा फाउंडेशन लगातार प्रयासरत है। हिमांशी यादव के साथ फाउंडेशन के सदस्य शुभम, आशीष तिवारी, सत्यम गुप्ता, साधना यादव, जुहैर तुर्राबी, राजीव शुक्ला, मयूर कश्यप भी उपस्थित रहे। बता दें कि कोविड-19 के चलते मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू हुआ लॉकडाउन करीब दो महीने तक चला। लॉकडाउन के दौरान सरकार के साथ ही तमाम सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने गरीबों व जरूरतमंदों के भोजन का प्रबंध किया। अब जब लॉकडाउन खत्म हो चुका है, तब मदद के हाथ कुछ कम जरूर हुए हैं, लेकिन अभी भी कई संगठन कोरोना मरीजों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि उपलब्ध करा रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button